Isha Koppikar- Timmy Narang: ईशा कोप्पीकर से तलाक की खबरों को टिम्मी नारंग ने किया कंफर्म, कहा – हमारे लिए ये…

Isha Koppikar- Timmy Narang: ईशा कोप्पीकर से तलाक की खबरों को टिम्मी नारंग ने किया कंफर्म, कहा - हमारे लिए ये...
Isha Koppikar- Timmy Narang: फेमस एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर बॉलीवुड की जानी-मानी कलाकारों में से एक है। बता दें , उन्होंने अपनी फिल्मी करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। इनमें कृष्णा कॉटेज, 36 चाइना टाउन, डॉन, क्या कूल हैं हम, डरना जरूरी जैसी फिल्में शामिल हैं। लेकिन इन दिनों एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाई हुई है। दरअसल खबरे हैं कि ईशा कोप्पीकर ने अपने पति टिम्मी नारंग से तलाक ले लिया है। और वहीं अब उनके पति टिम्मी ने इन खबरों पर अपना रिक्शन दिया है।
यह हमारे लिए बहुत कठिन समय – टिम्मी नारंग
बता दें, ईशा कोप्पीकर ने साल 2009 में फेमस होटल व्यवसायी और रेस्तरां मालिक, टिम्मी नारंग से शादी की थी। लेकिन 14 साल की शादी के बाद इस कपल का रिश्ता टूट गया है। वहीं ईशा और टिम्मी के तलाक की लगातार आ रही खबरों के बीच उनके द्वारा कंफर्म कर दिया है कि वे और ईशा अलग हो गए हैं। साथ ही कुछ मीडिया सूत्रों द्वारा पता चला है कि टिम्मी ने एक Interview में कहा, “ईशा और मैं आपसी सहमति से अलग हो गए हैं। यह हमारे लिए बहुत कठिन समय है। प्लीज हमारी प्राइवेसी की रिस्पेक्ट करें.”
इस वहज से ईशा और टिम्मी नारंग का हुआ तलाक
बहरहाल, एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि ईशा कोप्पिकर और टिमी नारंग का पहले ही तलाक हो चुका है। इसमें आगे कहा गया कि एक्ट्रेस पहले ही अपनी 9 साल की बेटी रिआना के साथ अपने पति का घर छोड़ चुकी है। साथ ही रिपोर्ट में लिखा था, “कुछ टाइम से कम्पैटिबिलिटी इश्यू का सामना कर रहा कपल अलग हो गया है। उन्होंने शादी बचाने की हर संभव कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुए। ईशा ने घर छोड़ दिया है और अपनी बेटी रियाना के साथ अलग रह रही हैं.”
2009 में हुई थी ईशा और टिम्मी की शादी
बताया जाता है कि ईशा की पहली बार टिम्मी से मुलाकात उनकी सबसे अच्छी दोस्त और एक्ट्रेस प्रीति जिंटा की वजह से हुई थी शुरू में दोनों की दोस्ती हुई थी। और धीरे-धीरे गहरी दोस्ती हुई और फाइनली ये प्यार में बदल गई। जिसके बाद दोनों ने 29 नवंबर 2009 को शादी कर ली थी।
ये भी पढ़ें : https://hindikhabar.com/state/uttar-pradesh/loksabha-election-2024-and-bsp-will-joinde-i-n-d-i-a-alliance-news-in-hinid/
FOLLOW US ON : https://twitter.com/HindiKhabar