IPL 2023: जिस होटल में ठहरे थे कोहली, वहां से 3 हिस्ट्रीशीटर गिरफ़्तार

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) के दौरान खिलाड़ियों की सुरक्षा में सेंध लगने का नया मामला सामने आया है, जिसने सभी को हैरत में डाल दिया है। मोहाली में 20 अप्रैल को पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला खेला गया था।
इस मैच में RCB 24 रनों से जीती थी। मैच के लिए आरसीबी के विराट कोहली समेत कई नामी खिलाड़ी आईटी पार्क स्थित एक नामी होटल में ठहरे हुए थे।
उसी होटल में तीन हिस्ट्री शीटरों ने भी कमरे बुक किए थे। तीनों वहां आराम से रह भी रहे थे। मगर पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए प्रीवेंटिव एक्शन के तहत तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ें: PM पर हमले की धमकी वाला पत्र मिला, केरल BJP अध्यक्ष का दावा