Indor news: G-20  सम्मेलन में पहुंचे CM शिवराज सिंह,  प्रदर्शनी का किया उद्घाटन

Share

Indor news:  मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज इंदौर पहुंचे। उन्‍होंने इंदौर में यश टेक्नोलॉजी के सुपर कॉरिडोर कैंपस(corridor campus) एवं G-20 प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। यश आईटी पार्क (SEZ) के शुभारंभ के अवसर पर मंत्री श्री तुलसी राम सिलावट(Tulsi Ram Silavat ) एवं सांसद शंकर लालवानी(Shankar Lalwani)  और अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि एवं हस्तियां उपस्थित रहीं।

इस मौके पर CM शिवराज सिंह चौहान ने अपने संबोधन में कहा- आईटी व इंडस्ट्री के लिए जो इको सिस्टम चाहिए, वो इंदौर में बनाएंगे। 2 लाख 22 हजार 800 वर्ग मीटर का हमारे पास स्थान है। सुपर कॉरिडोर पर 10 हजार लोगों की क्षमता का कन्वेंशन सेंटर भी बना रहे हैं। इंदौर में कई स्टार्टअप्स बन गए हैं। एक तो यूनिकॉर्न भी है।

मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान(Shivraj Singh Chauhan) सुपर कॉरिडोर में 22 एकड़ की जमीन पर 35 मंजिल का स्टार्टअप पार्क बना रहे हैं, जिसकी लागत 450 करोड़ है। इसके साथ ही कन्वेंशन सेंटर, फाइव स्टार होटल, कैफेटेरिया, रेस्टोरेंट मनोरंजन जोन भी बनाया जा रहा है। इस स्टार्टअप पार्क के माध्यम से लगभग 20 हजार लोगों को रोजगार देंगे। CM शिवराज ने यह बात भी कहीं कि, ”यह ग्रीन कैंपस मुझे बैंगलुरु और हैदराबाद से कम नहीं लग रहा है। आज मैं दावे के साथ कह रहा हूं कि आईटी सेक्टर में आने वाला समय केवल इंदौर का है। सुपर कॉरिडोर पर ही स्टार्टअप पार्क बना रहे हैं। इस स्टार्टअप पार्क से लगभग 20 हजार युवाओं को रोजगार(youth employment) मिलेगा। इंडस्ट्री के लिए जो ईको सिस्टम चाहिए उसका हम इंदौर में निर्माण कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें-BJP Vikas Yatra:  बीजेपी मंत्री ने कांग्रेस नेताओं को कहा, बरसाती झींगुर और कुकुर मुत्ते

मेरे मध्यप्रदेश(Madhya Pradesh) के बेटा-बेटियों आगे बढ़ो। मध्यप्रदेश अब लंबी उड़ान के लिए तैयार है। हमारी आर्थिक वृद्धि को कोई रोक नहीं सकता है। इस साल भी करंट प्राइजेज पर मध्यप्रदेश की ग्रोथ रेट 19.67% है, जो देश में सबसे ज्यादा है”।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें