खेल

तूफानी शुरुआत के बाद लड़खड़ाई भारत की पारी, रोहित के बाद श्रेयस अय्यर भी लौटे पवेलियन

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बिल्कुल सन्नाटा हो गया है. सभी दर्शक खामोश हैं, और इसकी वजह है कि श्रेयस अय्यर भी आउट हो गए हैं. अय्यर को पैट कमिंस ने विकेट के पीछे कैच आउट कराया. वह तीन गेंद में सिर्फ चार रन ही बना सके. 11वें ओवर में 81 के स्कोर पर भारत के तीन अहम बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं.

भारत का दूसरा विकेट रोहित शर्मा के रूप में गिरा. वे 31 गेंदों में 47 रन बनाकर आउट हुए. रोहित ने 4 चौके और 3 छक्के लगाए. उन्हें ग्लेन मैक्सवेल ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. विराट 23 रन और श्रेयस अय्यर 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत ने 10 ओवरों में 80 रन बनाए हैं.

Related Articles

Back to top button