Indian Idol 13: ये है विनर Rishi Singh की गर्लफ्रेंड?

Share

सोनी टीवी के सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल (Indian Idol 13) को अपना 13वें सीजन का विनर मिल गया है। देबोस्मिता रॉय, ऋषि सिंह, बिदिप्ता चक्रवर्ती, सोनाक्षी कर, चिराग कोतवाल, शिवम सिंह फीनाले में पहुंचे। हालांकि, शानदार आवाज़ और जनता के प्यार की मदद से ऋषि ने ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया। अब ऋषि के फैंस की ख़ुशी का ठिकाना नहीं हैं। ऋषि का यहां तक का सफर आसान नहीं था। बावजूद इसके ऋषि ने हार नहीं मानी और इंडियन आइडल जीतकर ही दम लिया। गौरतलब है कि अपने शुरूआती सफर में ऋषि मंदिरों और गुरुद्वारों में गाया करते थे, और अब देश के कई दिग्गज हस्ती भी इनकी आवाज़ के फैन हो चुके हैं। इसी कड़ी में आइए जानते हैं, ऋषि को ट्रॉफी के साथ क्या-क्या मिला? साथ ही हम आपको बताएंगे कि ऋषि के परिवार और उस हसीना के बारे में जिनका नाम ऋषि के साथ जोड़ा जा रहा है।

विनर बनने के बाद, ऋषि के पाले में सिर्फ एक ट्रॉफी ही नहीं आई, बल्कि इसके साथ-साथ उन्हें 25 लाख रुपये प्राइज मनी और एक चमचमाती महिंद्रा ब्रेज़्ज़ा से भी नवाज़ा गया है। इस दौरान देबोस्मिता रॉय और चिराग कोतवाल पहले और दूसरे उपविजेता रहे। उन्हें एक ट्रॉफी और को 5 लाख का चेक मिला है। साथ ही तीसरे और चौथे उपविजेता बिदिप्ता चक्रवर्ती और शिवम सिंह को तीन-तीन लाख रुपये का चेक दिया गया। आपको बता दें कि शो के दौरान राकेश रोशन ने ये तक कह दिया कि ऋतिक के लिए प्लेबैक सिंगिंग करोगे तो उन्हें ये बहुत सूट करेगा।

आपको बता दें कि ऋषि उत्तर प्रदेश की राम नगरी अयोध्या के रहने वाले हैं। शो के दौरान ऋषि ने अपनी निजी ज़िन्दगी से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया था, जो आपको भी हैरान कर देगा। दरअसल, ऋषि ने बताया कि, वो अपने माता-पिता के सगे बेटे नहीं हैं। गौरतलब है कि शो के थिएटर राउंड के बाद घर जानें पर उन्हें मालूम पड़ा कि, उनके पेरेंट्स ने उन्हें अडोप्ट किया है। जिसकी वजह से उनके माता पिता ने बहुत ताने भी सुने हैं। हालांकि, इस जीत के साथ ऋषि ने सबका मुँह बंद कर दिया, और अपने परिवार की ज़िन्दगी बदल दी है।

अब आप सोच रहे होंगे, कि इस टॉल, डार्क, हैंडसम की कोई गर्लफ्रेंड है या नहीं? आपको इस बारे में भी बता दें कि बिदिप्ता चक्रवर्ती जो की इस सीजन की फाइनलिस्ट भी रही, इनकी और ऋषि की कैमिस्ट्री को फैंस ने बेहद पसंद किया। ऐसे में सभी ने क्यास भी लगाए कि इनके बीच में दोस्ती से ज्यादा कुछ तो है!

अन्य खबरें