पाकिस्तानी गोलीबारी में राजौरी के ADC राजकुमार थापा समेत 5 लोगों की मौत, महबूबा मुफ्ती और सीएम उमर अब्दुल्ला ने जताया शोक

India-Pakistan News :

राजकुमार थापा समेत 5 लोगों की मौत, महबूबा मुफ्ती और सीएम उमर अब्दुल्ला ने जताया शोक

Share

India-Pakistan News : पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने राजौरी में तैनात सीनियर प्रशासनिक अधिकारी की शहादत पर शोक प्रकट किया। पाकिस्तान की तरफ से किए जा रहे हमलों में राज कुमार थापा की मौत हो गई।

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में पाकिस्तान की ओर से लगातार हो रही गोलीबारी में एक सरकारी अफसर की मौत हो गई है। पाकिस्तानी हमले में राजौरी के एडिशनल डीसी राज कुमार थापा की जान चली गई। इस दुखद घटना पर पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने थापा की मौत पर शोक प्रकट किया है। उन्होंने पाकिस्तान की ओर से की गई गोलाबारी की घटना को त्रासदी बताते हुए इसकी कड़ी निंदा की।

मौत के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ

पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा सीमा पार से गोलाबारी के कारण राजौरी में हमारे एक बहादुर अधिकारी राज कुमार थापा, एडिशनल डीसी की दुखद मौत के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ।

उनकी आत्मा को शांति मिले

महबूबा मुफ्ती ने आगे कहा- युद्ध हमेशा एक त्रासदी होती है, लेकिन यह और भी अधिक दुखद हो जाती है जब बच्चों सहित निर्दोष नागरिक इस हिंसा का खामियाजा भुगतते हैं। प्रतिशोध की भावना ने पहले ही बहुत से कीमती जीवन खो दिए हैं और इसके खत्म होने के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं। शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। उनकी आत्मा को शांति मिले।

भगवान उनकी आत्मा को शांति दे

राजौरी में हुए दुखद घटनाक्रम पर शोक व्यक्त करते हुए जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एक्स पर पोस्ट कर कहा राजौरी से दुखद समाचार मिला। हमने जम्मू कश्मीर प्रशासनिक सेवा के एक निष्ठावान अधिकारी को खो दिया है। उन्होंने कल ही उपमुख्यमंत्री के साथ जिले में व्यवस्थाओं का जायजा लिया था और वह मेरी अध्यक्षता में ऑनलाइन माध्यम से हुई बैठक में भी शामिल हुए थे। मेरे पास अपने दुख को व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।

राजकुमार थापा समेत पांच लोगों की मौत

बता दें कि जम्मू कश्मीर के राजौरी, पुंछ और जम्मू जिले में शनिवार को तड़के पाकिस्तान की गोलीबारी में एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी राजकुमार थापा समेत पांच लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि राजौरी के एडिशनल डीसी राज कुमार थापा और उनके स्टाफ के दो कर्मचारी शहर में उनके (थापा के) आवास पर गोला गिरने के कारण गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उन्हें सरकारी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां थापा ने दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों पर बड़ी कार्रवाई, 22 को सुरक्षाबलों ने किया ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *