सियासत जारी: खरगे का जवाब चिराग ने दिया, रविशंकर ने तेजस्वी पर पलटवार किया

INDI Vs NDA

INDI Vs NDA

Share

INDI Vs NDA: बिहार में सियासत के मैदान में जुबानी जंग जारी है. ये जनता तय करेगी कौन किस पर भारी है. फिलहाल चिराग पासवान ने खरगे के शिव-राम वाले बयान पर पलटवार किया तो वहीं तेजस्वी के बयान का जवाब रविशंकर प्रसाद ने दिया. इसी बीच मीसा भारती ने भी सरकार से सवाल पूछे.

पटना में राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, पीएम मोदी को जानकारी का आभाव है उन्होंने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित किया गया। लेकिन उन्हीं के विचारों का वह विरोध कर रहे हैं। जब पहली बार कर्पूरी ठाकुर मुख्यमंत्री बने थे। तो जितने भी सामाजिक तौर पर पिछड़ी जाति थी वो चाहे किसी भी धर्म के हो उन सबको पहली बार आरक्षण मिला था। कर्पूरी ठाकुर के निर्णय को गलत बताना क्या उचित है ?

दानापुर में राजद नेता मीसा भारती ने कहा, भाजपा पहले (बिहार में)40 की 40(सीट जीतेंगे) कह रही थी, फिर 400 पार कह रही थी और अब देश की जनता ने उस 400 का हवा निकाल दी है.

पटना  में पटना साहिब लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रवि शंकर प्रसाद ने कहा,  पीएम मोदी ने स्पष्ट किया है कि संविधान से कोई छेड़छाड़ नहीं होगी। मोदी की सरकार ने OBC के कमीशन को संवैधानिक दायित्व दिया है. ये लोग आपातकाल लगाने वाले, नीतीश जी को जेल भेजने वाले कुछ भी बात करते हैं।

वहीं खरगे के शिव राम वाले बयान पर चिराग पासवान ने कहा कि जब यह लोग भगवान को आपस में लड़ाने की बात करते हैं तो सोचिए इंसानों के बीच क्या करेंगे. उन्होंने कहा कि राजनीति में मतभेद होना अलग बात है लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि किसी की आस्था पर चोट की जाए. उनके पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा इसलिए वे लोग ऐसी बाते कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Allegation: वकील ने रंगदारी नहीं दी तो आरोपियों ने कर दी हत्या

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप