
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बुधवार से तीन मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज शुरू होने जा रही है। सीरीज का पहला मुकाबला तिरुवअनंतपुरम स्थित ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज के शुरू होने से पहले बात करें क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में अबतक दोनों टीमों की कैसी भिड़ंत रही है।
टी20 इंटरनेशनल में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हो चुकी है भिड़ंत
टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत और दक्षिण अफ्रीका की अबतक 20 मुकाबलों में भिड़ंत हुई है। इस दौरान ब्लू आर्मी(Blue Army) का पलड़ा भारी रहा है। भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 11 मुकाबलों में बाजी मारी है। वहीं अफ्रीकी को आठ मुकाबलों में जीत नसीब हुई है। इसके अलावा दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला बेनतीजा रहा है।
दोनों ही टीमों में 42मैचों से बनाया हुआ अपना दबदबा
क्रिकेट टेस्ट मैच में दोनों टीमों के बीच अबतक कुल 42 मैच खेले गए हैं। इस दौरान दोनों टीमों का पलड़ा लगभग बराबर रहा है। अफ्रीकी टीम के खिलाफ भारतीय टीम को जहां 15 मुकाबलों में सफलता मिली थी। वहीं भारतीय टीम के खिलाफ अफ्रीकी टीम को 17 मुकाबलों में कामयाबी हाथ लगी है। इसके अलावा 10 मैच ड्रा रहे हैं और इस दौरान अफ्रीकी टीम का पलड़ा भारी रहा है।दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ जहां 49 मुकाबले अपने नाम किए हैं। वहीं भारतीय टीम को विपक्षी टीम के खिलाफ 35 मुकाबलों में कामयाबी मिली है।