31 दिसंबर तक भरे गए 5.89 करोड़ के आयकर रिटर्न- आयकर विभाग

Share

आयकर विभाग ने शनिवार को जानकारी दी कि 31 दिसंबर 2021 तक ई-फाइलिंग पोर्टल पर 5.89 करोड़ की आयकर रिटर्न फाइल किए गए हैं।

समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक 46.11 लाख आईटीआर 31 दिसंबर को ही भरे गए।

CBDT ने बताया, “आयकर भरने के लिए बनाए गए नए पोर्टल पर बढ़ाई गई समय सीमा 31 दिसंबर तक लगभग 5.89 करोड़ रिटर्न दाखिल किए गए हैं। वहीं, पिछले साल 10 जनवरी 2021 को कुल 5.95 करोड़ आयकर रिटर्न भरे गए थे और 31.05 लाख आईटीआर रिटर्न 10 जनवरी 2021 को भरे गए थे।