CM गहलोत के जिले में 6 महीने की मासूम समेत 4 को जलाया, मचा हड़कंप

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के जिले जोधपुर से दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल, यहां बदमाशों ने आपसी दुशमनी में चार साल की बच्ची समेत चार लोगों को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं हत्या के बाद बदमाशों ने शवों को घर के आंगन में रख कर आग लगा दी। दरिंदों ने एक 6 महिने के बच्चे को भी उस आग में जिंदा जला दिया। बुधवार को घर के आंगन में चारों के जले हुए शव मिले है। शहर की ओसिंया तहसील के चौराई गांव में हुई इस खौफनाक वारदात ने लोगों को दहला दिया है।
बता दें कि मरने वालों में दो महिलाएं एक पुरूष और एक छोटी बच्ची शामिल हैं। सभी के शव एक झोपड़ी के जले हुए मिले हैं। सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। ग्रामीण एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव और जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता भी मौके पर पहुंच गए हैं।
मौके पर पहुंची पुलिस ने और जोधपुर एसपी धर्मेंद्र यादव ने बताया कि चेराई चौकी के अंतर्गत रामनगर गांव के एक झोपड़ी में चार लोगों के शव जले हुए पड़े थे। जिसकी सुचना गांववालों ने पुलिस को दी। मामले की गंभीरता को समझते हुए आला अधिकारी और जिला कलेक्टर भी मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंची पुलिस की टीमों ने साक्ष्य जुटाए हैं। मामला हत्या का लग रहा है। परिजन घटना से जुड़ी रिपोर्ट दे रहे हैं। जिस पर अनुसंधान किया जा रहा है।
एसपी ने कहा-एफएसएल टीम ने मौके से सबूत इकट्ठा किए हैं। प्रथम दृष्टया देखने पर हत्या करने के बाद जलाने का मामला नजर आ रहा है। लेकिन एफएसएल की रिपोर्ट और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पूरा खुलासा हो पाएगा।
ये भी पढ़ें: बुजुर्ग मां को इलाज ना मिलने पर बेटे ने लगाया जाम, बोला- अस्पताल वाले नहीं कर रहे भर्ती