Rajasthan: दोस्त की पत्नी से थे अवैध संबंध, किए 6 दुकड़े, बगीचे में दफनाकर लगाया पौधा

राजस्थान के पाली जिले से एक दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल, सिरीयारी थाना इलाके में अक दोस्त ने बड़ी ही बेरहमी से अपने दोस्त की हत्या कर दी। अपनी प्लानिंग के मुताबिक 6 दिन पहले आरोपी दोस्त को शराब पिलाने जंगल में ले गया। जहां उसने कूट हथियार से सर पे वारकर उसे मौत के घाट उतार दिया। आरोपी ने शव को छिपाने के लिए उसके छह टुकड़े किए। जिसे उसने दो अलग-अलग जगहों पर दफना दिया। बता दें कि आरोपी युवक का मृतक की पत्नी के साथ अवैध संबंध था। जिसके कारण आरोपी ने इस हत्या को अंजाम दिया।
दफन लाश के ऊपर लगाए पौधे
आरोपी ने मृतक के धड़ को बरसाती में ड़ालकर नाले में फेंक दिया तथा उसके हाथ, पैर और सिर को गड्ढ़ा खोंद कर उसमे दफना दिया। आरोपी ने मृतक दोस्त के शव को दफनाने के बाद उसके ऊपर पौधा भी लगाया और रोज उसमें पानी भी डालता है।
यह है पूरा मामला
एसपी डॉ गगनदीप सिंगला ने बताया कि सिरियारी थाना इलाके के ठाकुरवास गांव का रहने वाला जोगेंद्र (33) 11 जुलाई से लापता था। उसके पिता ने 13 जुलाई को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। अपनी रिपोर्ट में उन्होंने बताया था कि जोंगेंद्र मेघवाल निंबाड़ा (चित्तौड़गढ़) फैक्ट्री में काम करता है। कुछ दिन पहले वह गांव आया था। 11 जुलाई जोगेंद्र और मदन घर से साथ निकले थे, लेकिन जोगेंद्र वापस नहीं लौटा।
17 जुलाई को जोगेंद्र के पिता ने मदन के खिलाफ थाने में नामजद केस दर्ज कराया। इस दौरान उन्होंने पुलिस को बताया कि ठाकुरवास गांव निवासी मदन पुत्र नेमाराम मेघवाल (33) का उसकी पुत्रवधू के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा है। ऐसे में उन्हें शक है कि मदनलाल ने ही उनके बेटे के साथ कुछ गलत किया है। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने सोमवार दोपहर आरोपी मदनलाल मेघवाल को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। जिसके बाद आरोपी ने जोगेंद्र की हत्या करना और फिर शव के 6 टुकड़े कर अलग-अलग स्थानों पर ठिकाने लगाने की बात कबूल कर ली।
मृतक की पत्नी से थे अवैध संबंध
आरोपी ने पुलिस को बताया कि जोगेंद्र की पत्नी के साथ उसके अवैध संबंध हैं। कुछ महीने पहले जोगेंद्र अपनी पत्नी को निंबाड़ा ले गया गया था। जिससे उनका मिलना-जुलना बंद हो गया था। इससे वह परेशान था। जोगेंद्र उनके अवैध संबंधों में बाधा बन रहा था। 11 जुलाई को वह पार्टी के बहाने जोगेंद्र को ले गया, जहां आरोपी मदन ने उसे शराब पिलाई और फिर कूट से वार कर उसकी गर्दन धड़ से अलग कर दी। आरोपी ने जोगेंद्र के धड़ को एक कट्टे में भरकर बरसाती पानी के नाले में फेंक दिया, जबकि सिर और हाथ-पांव को बगीचे में गड्डा खोदकर दफना दिया।
क्या हत्याकांड में पत्नी भी शामिल
पुलिस ने अभी इस बात का खुलासा नहीं किया है कि इस हत्याकांड में मृतक की पत्नी शामिल है या नहीं। पुलिस आरोपी मदद से पूछताछ कर इसकी जानकारी जुटा रही है।
ये भी पढ़े: जोधपुर में नाबालिग लड़की से प्रेमी के सामने हुआ गैंगरेप, CM गहलोत ने जेपी नड्डा पर सियासी वार