Bihar: अवैध गन फैक्ट्री का खुलासा, दो कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

Illegal gun factory Exposed
Illegal gun factory Exposed: बिहार के मधेपुरा में पुलिस ने एक अवैध गन फैक्ट्री का खुलासा किया है। यहां से असलाहों के साथ सुपौल जिले के टॉप 10 सूची में शुमार सुपारी किलर सहित दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। पूरा मामला मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र का है।
Illegal gun factory Exposed: इटहरी गांव में हो रही थी संचालित
यहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर मुरलीगंज थाना क्षेत्र के दिघी पंचायत के इटहरी गांव में संचालित हो रही अवैध गन फैक्ट्री का खुलासा किया है। मुरलीगंज थाना परिसर में एएसपी परविंदर कुमार भारती ने प्रेस वार्ता में बताया कि 28 दिसंबर को एसटीएफ एसओजी टू पटना द्वारा मुरलीगंज थाना अध्यक्ष को सूचना मिली कि सुपौल जिले के टॉप 10 की सूची में शामिल मोस्ट वांटेड सुपारी किलर शंभू शाह मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत इटहरी गांव के वार्ड नंबर 8 स्थित रामचंद्र शाह के यहां आकर छुपा हुआ है।
बनाई जा रही थी हत्या की योजना
वह जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र में किसी की हत्या करने की योजना बना रहा है। सूचना पाते ही मुरलीगंज थाना अध्यक्ष रणवीर कुमार द्वारा वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार त्वरित कार्रवाई करते हुए एक छापेमारी टीम का गठन किया गया। एसटीएफ एसजीओ 2 पटना की टीम के साथ मुरलीगंज थाना अध्यक्ष रणवीर कुमार ने मय पुलिस बल निर्धारित जगह की घेराबंदी की। इसमें पुलिस ने सुपारी किलर शंभू शाह के साथ रामचंद्र शाह को गिरफ्तार किया।
कट्टा, एक नाली बंदूक और कारतूस बरामद
तलाशी के दौरान दो देसी कट्टा, एक देसी मासर्केट, एक नाली बंदूक, 18 पीस जिंदा कारतूस, तीन मोबाइल फोन के साथ हथियार बनाने के लिए प्रयोग करने वाले कई औजार बरामद किए गए। एएसपी परविंदर कुमार भारती ने बताया कि गिरफ्तार सुपारी किलर शंभू शाह पर दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं। अवैध गन फैक्ट्री के संचालन में और किन-किन लोगों का हाथ है और इसके तार कहां-कहां तक जुड़े हैं, इन सभी मामलों को खंगाला जा रहा है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।
रिपोर्टः रविकांत कुमार, संवाददाता, मधेपुरा, बिहार
ये भी पढ़ें: Kaimur: दो महाठग चला रहे प्रदेश का शासन- विजय कुमार सिन्हा
Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar