मनोरंजन

बिना शादी किए मां बनने वाली हैं Ileana D’Cruz, इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर कर दी खुशखबरी

बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज (Ileana D’Cruz) ने फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर कर जानकारी दी कि वह जल्द ही मां बनने वाली हैं। उनके घर कुछ महीनों में बच्चे की किलकारियां गूंजने वाली हैं। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को ये खुशखबरी एक प्यारी सी पोस्ट शेयर कर दी है। जो अब तेजी से वायरल हो रही है।

मां बनने वाली हैं इलियाना

इलियाना डीक्रूज ने इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया है, जिसमे दो फोटोज हैं। एक फोटो में प्यारा सा पैंडल नजर आ रहा है, जिसमें मम्मां लिखा हुआ है। ये खूबसूरत पैंडल फैंस का काफी पसंद आ रहा है। जिसके साथ ही एक फोटो में एक टी-शर्ट दिख रही है, जिसमें लिखा है ‘तो अब एडवेंचर की शुरुआत होती है।’ प्रेग्नेंसी अनाउंस करने का इलियाना का ये तरीका फैंस को काफी पसंद आ रहा है। इस बीच कई सोशल मीडिया यूजर्स इस खुशखबरी के लिए इलियाना को बधाई दे रहे हैं। आज सुबह से ही इलियाना डिक्रूज प्रेग्नेंसी की खबरे के चलते सुर्खियों में बनी हुई हैं।

बता दें कि इलियाना डिक्रूज बेहद टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने पहले तेलुगु भाषा की फिल्मों में अपने एक्टिंग के करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अपना करियर एक मॉडल के तौर पर शुरू किया, जिसके बाद साल 2006 में YVS चौधरी की तेलुगू फिल्म ‘देवदासु’ से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की। जिसके बाद बॉलीवुड की कई फिल्मों से भी वह फैंस का दिल जीत चुकी हैं।

ये भी पढ़ें: Shahnaz Gill के साथ डिटिंग की अफवाहों पर Raghav Juyal बोले ‘’मेरे पास वक्त नहीं’’

Related Articles

Back to top button