हावड़ा से मुंबई जा रही ट्रेन के 18 डिब्बे पटरी से उतरे, 2 की मौत, 6 घायल, बचाव अभियान जारी

हावड़ा से मुंबई जा रही ट्रेन के 18 डिब्बे पटरी से उतरे, 2 की मौत, 6 घायल, बचाव अभियान जारी

Share

Howrah Mumbai Mail Accident: झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में मंगलवार सुबह करीब 3.45 बजे ट्रेन नंबर 12810 मुंबई-हावड़ा मेल के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में 6 यात्री घायल हो गए। कुल घायलों में 5 लोगों को हल्की चोटें आई हैं और उनका घटनास्थल पर ही इलाज कर दिया गया. जबकि 1 व्यक्ति की मौत की खबर सामने आ रही है. चक्रधरपुर रेलवे संभाग के पीआरओ ने बताया कि यात्रियों को रवाना करने के लिए ट्रेन का इंतजाम किया जा रहा है। 

हादसे में 2 व्यक्ति की हुई मौत

पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना जमशेदपुर से करीब 80 किलोमीटर दूर बड़ाबांस के पास सुबहर 3 बजकर 45 मिनट पर हुई। बड़ाबांस के पास मुंबई-हावड़ा मेल के 22 में से 18 डिब्बे पटरी से उतर गए। इनमें 16 यात्री डिब्बे थे, एक पैंट्री कार थी, जबकि एक पावर कार थी। हादसे में छह यात्री घायल हुए, जिन्हें बड़ाबांस में चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई गई। उन्हें अब बेहतर इलाज के लिए चक्रधरपुर ले जाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बचाव अभियान जारी है।

ये भी पढ़ें- PUNJAB : नकली कीटनाशकों पर कृषि विभाग ने कसा शिकंजा, मंत्री गुरमीत सिंह ने दी जानकारी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *