OMG 2 में एक्ट्रेस ‘वेदिका नवानी’ ने किस तरह शूट किया पीरियड्स पर सीन, बोलीं – मुझे काफी…

वेदिका नवानी ने ऐसे शूट किया था फिल्म में पीरियड पर सीन
OMG 2: अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओह मॉय गाड 2’ में नजर आने वाली एक्ट्रेस वेदिका नवानी ने बताया कि फिल्म में पीरियड्स को लेकर जो सीन शूट किए गए जिनको शूट करने में उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई थी।
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) स्टारर फिल्म ‘ओएमजी 2’ (OMG 2) बहुत जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म को सेंसर बोर्ड की रिवाइजिंग कमेटी ने 20 एडिट के साथ ए सर्टिफिकेट दिया है। हालांकि मेकर्स फिल्म की रिलीज डेट बदलने के बारे में सोच रहे हैं। वहीं फिल्म में नजर आने वाली एक्ट्रेस वेदिका नवानी ने फिल्म को लेकर बात करते हुए कई बयान दिए है।
फिल्म पर विवाद होना तो तय था – वेदिका
टाइम्स ऑफ इंडिया से फिल्म के विवाद के बारे में बात करते हुए वेदिका ने कहा, फिल्म जिस विषय पर बनी है उस पर विवाद होना तो तय ही था। लेकिन मैं फिल्म को लेकर बहुत एक्साइटिड हूं, क्योंकि इसका उद्देश्य बहुत अच्छा है। वहीं फिल्म में यौन शिक्षा के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “मैं माध्यमिक विद्यालय में थी, और तब मेरे साइंस सबजेक्ट में प्रजनन अंगों के बारे में एक अध्याय था। मैं उसे पढ़ते हुए बहुत हैरान थी साथ ही मुझे काफी शर्म भी आ रही थी।”
पीरियड्स वाले सीन शूट करने मे नहीं हुई परेशानी – वेदिका
इंटरव्यू में वेदिका ने पीरियड्स को लेकर बात करते हुए कहा कि, ओएमजी 2 में मासिक धर्म चक्र पर बात की गई है। लेकिन जब उन सीन की शूटिंग हो रही थी तो सभी चीजों का बहुत अच्छे से ध्यान रखा गया। जिसकी वजह से मुझे शूटिंग करने में बिल्कुल भी अजीब महसूस नहीं हुआ।
11 अगस्त को ही रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, लेकिन सीबीएफसी द्वारा सुझाए गए इतने सारे बदलावों के साथ मेकर्स का इसे तय तारीख पर रिलीज करना थोड़ा मुश्किल लग रहा है। हालांकि जब ईटाइम्स ने निर्माताओं में से एक अश्विन वर्दे से इस मामले में बात की तो उन्होंने कंफर्म किया कि फिल्म दी गई तारीख यानि 11 अगस्त को ही रिलीज की जाएगी।
ये भी पढ़ें: Good News: 6 साल बाद ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में लौटेंगी दयाबेन,असित मोदी ने की दिशा की वापसी कंफर्म