होंडा एलिवेट SUV भारत में लॉन्च, एक लीटर पेट्रोल में 17km के माइलेज का दावा

होंडा, जापानी कार निर्माता, ने आज भारत में अपनी पहली मिड साइज SUV ‘एलिवेट’ का लॉन्च किया। इस कार को कंपनी ने इस साल 6 जून को अनवील किया था, और इसका दावा है कि यह एक लीटर पेट्रोल में 17 किलोमीटर का माइलेज देती है।
इस कार की शुरुआती कीमत दिल्ली एक्स शोरूम पर 10.99 लाख रुपए से है, और टॉप वैरिएंट में 15.99 लाख रुपए तक जाती है। यह कार सेगमेंट में हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, फोक्सवैगन टाइगन, स्कोडा कुशाक, एमजी एस्टर और सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस के साथ प्रतिस्पर्धा करेगी। ‘एलिवेट’ कार 4 वैरिएंट्स (SV, V, VX, और ZX) और 10 कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है।
आपको बता दें कंपनी ने कार की बुकिंग 3 जुलाई से शुरू की है, और खरीदार इस SUV को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और डीलरशिप पर जाकर 21,000 रुपए की टोकन मनी देकर बुक कर सकते हैं। कार डीलरशिप पर पहुंच चुकी है और इसकी टेस्ट ड्राइव भी उपलब्ध है। आज से ही ‘एलिवेट’ की डिलीवरी भी शुरू हो गई है। इस कार को अब वैश्विक बाजार में भी लॉन्च किया जाएगा।
बता दें स्टाइल के मामले में एलिवेट HR-V, ZR-V और CR-V जैसे विदेशों में बिकने वाली नई होंडा SUV के समान दिखती है। एलिवेट 4,312mm लंबी, 1,650mm ऊंची है और इसका व्हीलबेस 2,650mm का है। इसका बूट स्पेस 458 लीटर का है। एलिवेट में 220mm का ग्राउंड क्लीयरेंस है जो क्रेटा से ज्यादा है। क्रेटा का ग्राउंड क्लीयरेंस 190mm का है।
ये भी पढ़ें: रियलमी C51 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, देखें लॉन्च प्राइस, ऑफर और डिटेल्स