
Hi Nanna Box Office Collection: रणबीर कपूर की ‘Animal’ और ‘सैम बहादुर’ जैसी कमाल की बॉलीवुड फिल्मों के बीच साउथ एक्टर नानी और मृणाल ठाकुर की ‘हाय नन्ना’ ने थिएटर्स में धमाल मचा दिया है. यह फिल्म 7 दिसंबर 2023 को रिलीज हो गई है और बॉक्स ऑफिस पर अपनी अच्छी ओपनिंग कर डाली है. जिसमें पहले ही दिन करोड़ों का कलेक्शन किया है.
फिल्म की शानदार ओपनिंग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म ने अपने पहले ही दिन पर 4.9 करोड़ रुपए का शानदार कलेक्शन किया है. जो फिल्म के लिए अच्छी शुरूआत के रूप में देखा जा सकता है. जानकारी के मुताबिक फिल्म ‘हाय नन्ना’ को बनाने में करीब 60 से 65 करोड़ रुपए की लागत लगी है. अगर फिल्म इसी तरह से उम्मीदों पर खरी उतरी तो ये बड़ी ही आसानी से अपनी बजट कवर कर लेगी.
दर्शकों को पसंद आ रही फिल्म की कहानी
फिल्म की स्टोरी की बात करें तो इसमें विराज (नानी) जो फिल्म में पेशे से एक फैशन फोटोग्राफर का किरदार निभा रहे हैं. उनकी एक 6 साल ही बेटी है जिसका नाम माही (बेबी कियारा खन्ना) है. ये पिता – बेटी अपनी एक खुशहाल दुनिया में रह रहे हैं. बेटी माही जानलेवा स्थिति ‘सिस्टिक फाइब्रोसिस’ से जूझ रही है.
इस बीच इन दोनों के जीवन में यशना (मृणाल ठाकुर) की एंट्री होती है. जिसके बाद कहानी में आता है ट्वीस्ट. अब वह क्या ट्वीस्ट है वह जानने के लिए फिल्म को देखने के बाद ही पता करें. जिससे कहानी और भी दिलचस्प लगेगी. फिल्म रिलीज और देखने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर अपनी – अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
कब होगी OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज
शौरयुव के निर्देशन में बनी नानी और मृणाल ठाकुर की फिल्म ‘हाय नन्नी’ हिंदी के साथ – साथ तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषा में भी रिलीज की गई है. अब बहुत ही जल्द यह ओटीटी पर भी रिलीज होने जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये अगले साल 2024 के जनवरी महीने के तीसरे हफ्ते में OTT Platform नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाने की उम्मीद है.