Hero Electric ने लॉन्च की ये तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स, जानें कीमत और सारी डिटेल्स

Hero Electric: लंबे इतजार के बाद आज आखिरकार हीरो ऑप्टिमा ने अपनी CX और NYX को इंडियन मार्केट में 85000 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर दिया है। आइये जानते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत, बैटरी पैक और रेंज के बारे में। कंपनी ने ऑप्टिमा CX5.0 (डुअल-बैटरी), ऑप्टिमा CX2.0 (सिंगल बैटरी), और NYX CX5.0 (डुअल-बैटरी) नाम से कुल तीन नए प्रोडक्ट का खुलासा किया है। तीनों इलेक्ट्रिक स्कूटर जापानी टेक्नोलॉजी के साथ कई एडवांस फीचर्स से लैस है। जिसमें German ECU technology शामिल है।
बैटरी पैक
ऑप्टिमा CX5.0 में 3 kWh C5 Li-ion बैटरी लगी है। यह शहर की सड़कों पर 55 किमी/घंटा की रेंज और 165 मिमी की ग्राउंड क्लीयरेंस देने में सक्षम है। स्कूटर को फुल चार्ज होने में 3 घंटे तक का समय लगता है।
सेफ्टी फीचर्स
तीनों इलेक्ट्रिक स्कूटर एडवांस सेफ्टी फीचर्स से लैस हैं, जिसमें जिनमें बैटरी सुरक्षा अलार्म, ड्राइव मोड लॉक, रिवर्स रोल प्रोटेक्शन, साइड स्टैंड सेंसर शामिल हैं।
कलर ऑप्शन
कलर ऑप्शन की बात करें तो ऑप्टिमा CX5.0 डार्क मैट ब्लू और मैट मैरून में उपलब्ध है और ऑप्टिमा CX2.0 डार्क मैट ब्लू और चारकोल ब्लैक में उपलब्ध है। जबकि NYX CX5.0 चारकोल ब्लैक और पर्ल व्हाइट कलर स्कीम में उपलब्ध है।
ये भी पढ़ें: इस अकेले स्कूटर ने मचा दी धूम! Hero-Bajaj देखते रह गए