मनोरंजन

Hera Pheri 3: लोगों ने क्यों की फरहाद सामजी को मूवी से बाहर करने की मांग, यहां जानें

पॉपुलर कॉमेडी फ्रेइंचाइजी Hera Pheri के तीसरे पार्ट का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है इस फिल्म में परदे पर एक बार फिर राजू, श्याम और बाबू भैया की जोड़ी देखने को मिलेगी। वहीं इन तीनों के अलावा संजू बाबा यानी संजय दत्त भी इस फिल्म का हिस्सा होंगे।

पहले पार्ट का निर्देशन प्रियदर्शन और दूसरे पार्ट को नीरज वोरा ने डायरेक्ट किया था। वहीं अब तीसरे पार्ट के डायरेक्शन का जिम्मा फरहाद सामजी के कंधों पर है। फरहाद सामजी इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे, इस खबर के सामने आने के बाद लोगों ने उन्हें फिल्म से बाहर करने की मांग की थी।

क्यों हुई थी फरहाद को बाहर करने की मांग

दरअसल, बीत महीने ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर पॉपकौन नाम की एक कॉमेडी सीरीज आई, जिसे फरहाद सामजी ने डायरेक्ट किया था। हालांकि वो सीरीज लोगों को बोरींग लगी थी और फिर ट्विटर पर यूजर ने फरहाद को हेरा फेरी 3 से बाहर करने की मांग शुरू कर दी थी।

ये भी पढ़ें:Teachers’ scam: TMC का एक और नेता गिरफ्तार, कल होगी PML कोर्ट में पेशी 

Related Articles

Back to top button