Uttarakhand: स्वास्थ्य विभाग श्रद्धालुओं की स्क्रिनिंग कर रहा…चारधाम यात्रा पर स्वास्थ्य सचिव ने दी जानकारी

Share

Uttarakhand: चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। अबकी बार उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के दर्शन के लिए रिकॉर्ड तोड़ श्रद्धालु आ रहे हैं। अब चारधाम यात्रा में स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्थाओं की बात करें तो स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, स्वास्थ्य विभाग श्रद्धालुओं की स्क्रिनिंग कर रहा है। साथ ही सचिव आर राजेश कुमार ने श्रद्धालुओं से स्वास्थ्य विभाग की गाईडलाईन का पालन करने की अपील की है। इसके अलावा 12 स्क्रिनिंग सेंटर बनाए गए हैं। 180 चिकित्सकों की तैनाती भी की गई है।

आपको बता दें कि चारधाम यात्रा में आ रहे श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य विभाग लगातार स्क्रिनिंग कर रहा है। स्वास्थ्य विभाग के सचिव आर राजेश कुमार ने श्रद्धालुओं से स्वास्थ्य विभाग की गाईडलाईन का अनुपालन करने की अपील की। स्वास्थ्य सचिव ने जानकारी देते हुए कहा कि अबतक स्वास्थ्य विभाग ने 2 लाख 8 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं की स्क्रिनिंग की, जबकि चारधाम यात्रा मार्गों पर 12 स्क्रिंनिंग सेंटर बनाए गए हैं। इसके अलावा चारधाम यात्रा मार्गो पर 180 चिकित्सकों की तैनाती की। आगे उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए उनकी ओर से तीन दिनों तक चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया है। स्वास्थ्य विभाग चारधाम यात्रा मार्गो पर श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करा रहा है। इसकी रिपोर्ट उन्होंने सरकार को भेज दी है।

रिपोर्ट: शुभांगी भट्ट

उत्तरप्रदेश के ‘कप्तान’ योगी आदित्यनाथ ने लगाया चुनाव प्रचार का ‘दोहरा शतक’

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप