Haryana : जेजेपी को देंगे समर्थन…लेकिन, राज्यसभा सीट पर भूपेंद्र हुड्डा ने रखी ये शर्त

Haryana : हरियाणा में राज्यसभा पर उपचुनाव होने हैं। इस सीट को लेकर नेताओं की तरफ से रोज नए बयान सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में भूपेंद्र हुड्डा का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने जेजेपी के सामने शर्त रखी है। भूपेंद्र हुड्डा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अगर जेजेपी अपने सभी 10 विधायकों का समर्थन देती है।
भूपेंद्र हुड्डा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अगर जेजेपी अपने सभी 10 विधायकों का समर्थन देती है, तो हम उन्हें राज्यसभा सांसद के लिए समर्थन देंगे वहीं कुछ दिन पहले दुष्यंत चौटाला ने प्रेस कांन्फेंस में कहा था कि चुनाव में जीत और हार अलग बात है लेकिन बिना चुनाव लड़े हार स्वीकार कर लेना वो भी ऐसी स्थिति में जब पूरा विपक्ष कांग्रेस को समर्थन देने को राजी है। साथ ही भूपेंद्र हुड्डा पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के साथ मिले हैं। इस पर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा था कि दुष्यंत चौटाला को उन्हें आश्वस्त करना चाहिए कि उनके दस विधायक कांग्रेस को समर्थन देंगे.
हरियाणा विधानसभा का गणित
आपको बता दें कि हरियाणा विधानसभा में 90 सीटें हैं। भाजपा की बात करें तो बीजेपी के पास 43 विधायक हैं, वहीं विपक्ष के आंकड़े को देखा जाए। विपक्ष के पास 43 विधायक हैं। अब राज्यसभा की बात करें तो हरियाणा में राज्यसभा की कुल 5 सीटें हैं। इसमें 3 सीटें भाजपा के पास हैं।
ये भी पढ़ें : Jammu : सेना के वाहन पर आतंकी हमला, मुठभेड़ जारी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप