Haryanaराज्य

Haryana: युवा उद्यमी कार्यक्रम में बोले सीएम, सुभाष चंद्र बोस के नाम पर बनेगा ‘राज्य सूचना आयोग भवन’

subhash chandra bose jayanti: पंचकूला में नेता सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर युवा उद्यमी कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में सीएम मनोहर लाल और खेल राज्य मंत्री संदीप सिंह मौजूद रहे. अपने संबोधन में सीएम का कहना है कि जनवरी महीने के दो दिन 12 जनवरी और 23 जनवरी युवाओं को प्रेरित करने वाले महापुरुषों को समर्पित है. नेताजी सुभाषचन्द्र बोस ने भी आजादी की लड़ाई में युवाओं को साथ लेकर आजाद हिंद फौज बनाई. नेता जी सुभाष चन्द्र बोस ने देश की आजादी में युवाओं में जो जज्बा पैदा किया और प्रेरणा दी, उसको कभी भुलाया नहीं जा सकता.

कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए सीएम का कहना है कि यह दुख की बात है कि कांग्रेस पार्टी को नेहरू परिवार के वंशवाद से बाहर निकलने की फुर्सत नहीं मिली और इसके चलते देश की आज़ादी में नेता जी और अन्य क्रांतिकारियों द्वारा दिए गए योगदान को आगे नहीं लाया गया.

सीएम ने कहा कि आज नेताजी की 125वीं जयंती पर देश की आजादी के 75वें अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत हरियाणा में 75 स्थानों पर पराक्रम दिवस के कार्यक्रम आयोजित किए गए. हरियाणा MLA होस्टल चण्डीगढ के पार्क में भी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा का अनावरण किया गया.

वहीं, सीएम ने नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की 125वीं जयंती पर पंचकूला के सेक्टर-3 में 36.49 करोड़ की अनुमानित लागत से बनने वाले राज्य सूचना आयोग के भवन की आधारशिला रखी और भवन का नाम नेता जी सुभाष चन्द्र बोस को समर्पित करते हुए इसका नाम ”नेताजी सुभाष चन्द्र बोस राज्य सूचना आयोग भवन” रखने की घोषणा भी की.

Related Articles

Back to top button