Haryana

हरियाणा में नायब सरकार का बड़ा एक्शन, कार्यकारी अभियंता को किया सस्पेंड, जानें वजह

Haryana News: हरियाणा जनसंवाद पोर्टल व सीएम विंडो शिकायतों की रिव्यू मीटिंग में बड़ा एक्शन लिया गया है। शिकायतों की सुनवाई में लापरवाही के आरोप में शहरी स्थानीय निकाय विभाग (ULB) के मुख्यालय में तैनात कार्यकारी अभियंता निलंबित कर दिया गया है। करनाल के टिकरी गांव में परिवार पहचान पत्र में फर्जी नाम जोड़ने पर जिम्मेदार अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लंबित दूसरी किश्तों का शीघ्र भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

साथ ही सभी अतिरिक्त उपायुक्तों को एक सप्ताह के भीतर CRID संबंधित सभी लंबित प्रकरणों में मामलों का निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं शाहाबाद में एक कॉलोनी में गलत तरीके से अनापत्ति प्रमाण पत्र (No Due Certificate) जारी करने पर मुख्य सचिव कार्यालय की विजिलेंस शाखा को जांच कराने की अनुशंसा की है।

ये भी पढ़ें: ‘ये तो सिर्फ एक ट्रेलर था, समय आने पर पूरी पिक्चर दुनिया को दिखाएंगे’, भुज एयरबेस से राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को दी चेतावनी 

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button