Haryana: बीरेंद्र सिंह की BJP को चेतावनी, कहा जजपा से गठबंधन किया तो बीजेपी में नहीं रहेंगे

Haryana: बीरेंद्र सिंह की BJP को चेतावनी, कहा जजपा से गठबंधन किया तो बीजेपी में नहीं रहेंगे
बीजेपी-जजपा गठबंधन के कारण बीरेंद्र सिंह का पूरा राजनीतिक समीकरण गड़बड़ा गया है। अब उनके समर्थकों में बीजेपी छोड़ने का दबाव बढ़ गया है। इसलिए आज जिंदा एकलव्य स्टेडियम में होने वाली उनकी रैली तय करेगी कि बीरेंद्र सिंह किस दिशा में जाएंगे। उनके समर्थक अपना फैसला कर चुके हैं, अब फैसला बीरेंद्र सिंह को करना है। वहीं, रैली में हिसार से बीजेपी सांसद बृजेंद्र सिंह भी शामिल हुए।
प्रधानमंत्री सम्मान निधि को लेकर सवाल
एकलव्य स्टेडियम में मेरी आवाज सुना रैली को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री बीरेंद्र सिंह ने बीजेपी को चेतावनी दी कि अगर जजपा के साथ गठबंधन किया तो वह बीजेपी में नहीं रहेंगे। बीरेंद्र सिंह ने प्रधानमंत्री सम्मान निधि पर सवाल उठाते हुए कहा कि किसानों को मिलने वाली 6000 रुपये की मदद जरूरी नहीं है, बल्कि एमएसपी गारंटी कानून जरूरी है।
हमेशा किसानों और गरीब वर्ग की उठाई आवाज
बीरेंद्र सिंह ने कहा कि उन्होंने हमेशा किसानों और गरीब वर्ग की आवाज उठाई, चाहे वह किसी भी पार्टी से रहे हों। शुरुआत में उन्होंने दिल्ली किसान आंदोलन के किसानों का समर्थन किया। वहीं, जब उनकी बेटियों के साथ गलत व्यवहार हुआ और उन्होंने दिल्ली में हड़ताल की तो उन्होंने उनका भी समर्थन किया। वह कभी भी लोगों की आवाज नहीं दबाते। यहां तक कि जब उन्हें अपनी पार्टी के खिलाफ कोई मुद्दा उठाना होता है तो वह बेधड़क होकर ऐसा करते हैं। सांसद बृजेंद्र सिंह ने अपने पिता को संबोधित करते हुए कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए, आपको अपनी भावनाओं को लोगों के सामने व्यक्त करना होगा। यह लोगों की भलाई के बारे में होना चाहिए और किसी को भी राजनीतिक लाभ या हानि की चिंता नहीं करनी चाहिए।
यह भी पढ़ेंः Haryana: PM के साथ श्रमदान पर बोलें परिजन, बेटे अरविंद ने बढ़ाया मान