Happy Birthday Sunil Grover: आज करोड़ों में खेलने वाले सुनील कभी कमाते थे 500 रुपए

सुनील ग्रोवर काफी टैलेंटेड है और वो अपने पंच लाइन्स और अपने परफेक्ट कॉमिक टाइमिंग के लिए भी जाने जाते है। कॉमेडी नाइट्स विद कपिल के जरिए उन्होंने दर्शकों के दिलों में जगह बनाई है। लेकिन, क्या आप जानते है कि आज करोड़ों में खेलने वाले सुनील ग्रोवर कभी सिर्फ 500 रुपए ही कमाते थे। इसी के साथ आज सुनील ग्रोवर अपना जन्मदिन मना रहे हैं और सुनील के सभी फैंस उन्हें शुभकामनाएं भी दे रहे है। सुनील के जन्मदिन के मौके पर आइए आपको बताते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें…
यह भी पढ़ें: काशी में गंगा घाटों पर लग रही ‘एंट्री फीस’ को भारी आलोचना के बाद सरकार ने किया रद्द
कभी 500 रुपए होती थी सुनील की कमाई
अक्सर हर कामयाब इंसान का जीवन संघर्षों से भरा होता है। इसी तरह सुनील ग्रोवर का भी जीवन काफी संघर्षपूर्ण भरा रहा है। बता दें अपने दिए गए एक इंटरव्यू में सुनील बताते हैं कि कैसे उनके लिए आज इस मुकाम तक पहुंचना आसान नहीं था। सुनील ग्रोवर ने कहा था- मैं हमेशा एक्टिंग में अच्छा था और लोगों को आसानी से हंसा देता था। मुझे याद है कि 12वीं क्लास में मैंने ड्रामा कॉम्पिटीशन में पार्टिसिपेट किया था। लेकिन चीफ गेस्ट ने कहा कि मुझे हिस्सा नहीं लेना चाहिए था, क्योंकि ये दूसरों के लिए अनफेयर है। वहीं उन्होंने ये बताया की वह अपने शुरुआती दिनों में महज 500 रुपए ही कमाते थे।
अपने स्ट्रगलिंग दिनों को किया याद
अपने स्ट्रगलिंग दिनों को याद करते हुए सुनील ने कहा की करियर के शुरुआत में ही उन्हें एहसास हो गया था की उनके तरह कई लोग है जो अपने सपनों को लेकर बाहर आते है। शुरुआती दिनों में सुनील ने रेडियो जॉकी के तौर पर भी काम किया और फिर धीरे-धीरे कॉमेडी की दुनिया में अपना नाम कमाया और लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई। सुनील कई फिल्मों में भी काम कर चुके हैं और कई मूवीज में काम कर रहे हैं। सुनील के शुरुआती दिन बेशक संघर्ष से भरे थे लेकिन आज वह किसी पहचान के मोहताज नहीं है।
यह भी पढ़ें: Xiaomi का स्मार्ट ग्लास लॉन्च, जानिए क्या हैं स्पेशल फीचर
रिपोर्ट: प्रीति