Bihar

पटना AIIMS में गार्डों की गुंडई, कैंसर मरीज के परिजनों को पीट-पीटकर किया अधमरा

बिहार की राजधानी पटना में स्थित एम्स में तैनात सिक्योरिटी गार्डों की गुंडई का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि सुरक्षा गार्ड एक मरीज के परिजनों को घेर कर बुरी तरह मारपीट कर रहे थे। इस दौरान मौके पर मौजूद लोग गार्डों को रोकने की कोशिश भी कर रहे हैं, लेकिन गार्ड तब तक डंडे मारते रहते हैं, जब तक कि वह व्यक्ति अचेत होकर जमीन पर नहीं गिर जाता। बता दें कि इस घटना के बाद में पीड़ित की मौत हो गई है। हालांकि पटना एम्स के डायरेक्टर डॉ. जीके पॉल ने मौत की बात को नकार दिया है।

“कैंपस के बाहर दौड़ा दौड़ा कर पीटा”

पटना में फुलवारी थाने की पुलिस ने इस मारपीट की घटना की तो पुष्टि की है, लेकिन इसमें किसी की मौत की बात को खारिज किया है। बावजूद इसके वायरल हालांकि वायरल वीडियो साफ तौर पर देखा जा सकता है कि गार्ड कैसे एक व्यक्ति को कैंपस के बाहर दौड़ा दौड़ा कर पीट रहे हैं। इसी वीडियो में कुछ आवाजें भी सुनाई दे रही हैं। इसमें कोई व्यक्ति इन गार्डों को रोकते हुए कह रहा है कि इन्हें ना मारें, लेकिन गार्डों के सिर पर भूत सवार था। वह लगातार लाठी डंडे बरसाते जा रहे थे।

ये भी पढ़ें:

Related Articles

Back to top button