Uttar Pradesh

Greater Noida: तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, एक की मौत

ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित चार मूर्ति गोल चक्कर पर बिल्डिंग मटेरियल का सामान लेकर जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक पर बिल्डिंग का मटेरियल और शटरिंग का सामान लदा हुआ था, जो सडक पर बिखर गया। इस हादसे में ट्रक का हेल्पर घायल हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कोतवाली बिसरख पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया है। ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। दुर्घटना के कारण सड़क पर लोहे के पाइप बिखर गए थे। जिन्हें पुलिस ने हटवाकर यातायात को सुचारू कर दिया है।

सड़क पर पलटा हुआ ट्रक और बिखरा हुआ शटरिंग का सामान को पुलिस ने हाइड्रा की मदद से हटा के किनारे करा दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि यह हादसा सुबह करीब छह बजे हुआ। जब एक ट्रक जिस पर की बिल्डिंग का मैटेरियल और शटरिंग का सामान रखा हुआ था।

आपको बता दें कि तेज गति से एक मूर्ति से पर्थल की तरफ से आते हुए अनियंत्रित होकर चार मूर्ति गोल चक्कर के पास पलट गया, जिससे सारा शटरिंग में समान सड़क बिखर गया। इस हादसे में ट्रक का हेल्पर शिवा दब कर घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, इस हादसे के बाद ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है।

(ग्रेटर नोएडा से नरेंद्र ठाकुर की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Uttar Pradesh: उमेश पाल हत्याकांड में एक बड़ा खुलासा, दिल्ली से मंगाए गए थे असलहे

Related Articles

Back to top button