Raju Srivastava के फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, 15 दिनों के बाद गजोधर भैया को आया आज होश

Share

कॉमेडी के बेताज बादशाह Raju Srivastava की 10 अगस्त को जिम में ट्रेडमिल पर एक्सरसाइज करते हुए अचानक तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें तुरंत दिल्ली के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था उसके बाद उनकी स्थिति कई बार काफी नाजुक भी बताई गई जिसके बाद फैंस काफी परेशान और दुखी हो गए थे और लगातार उनके स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे थे। तो हम आपको एक खुशखबरी देने जा रहें कि आज सुबह गजोधर भैया यानि Raju Srivastava को होश आ गया।

राजू के PRO और एडवाइजर ने दी राजू के होश में आने की खुशखबरी!

राजू के PRO और एडवाइजर ने राहत भरी खबर बताते हुए बताया कि आज सुबह Raju Srivastava को होश आ गया है जिसके बाद उनके कॉमेडियन दोस्त सुनील पाल ने सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर की है। आपको बता दें कि बीते 15 दिनों से गजोधर भैया दिल्ली के सरकारी अस्पताल AIIMS में भर्ती हैं डॉक्टर्स की टीम लगातार हर पल उनकी मॉनिटरिंग कर रही है। वहीं फैंस भी इस बीच लगातार अपने पसंदीदा कॉमेडियन Raju Srivastava की ठीक होने की प्रार्थना कर रहें थे और उनकी प्रार्थनाओं का असर देखने को मिला है कि जो आज राजू को सुबह होश आ गया।

राजू के होश में आते ही फैंस हुए खुश

राजू के PRO और एडवाइजर ने बताया कि ‘राजू श्रीवास्तव को सुबह 8.10 पर होश आ गया है।’ राजू के होश में आने से कॉमेडियन के परिवार के चेहरों की मुस्कान लौट आई है। राजू के तमाम फैंस जो उनके लिए लगातार दुआएं कर रहें थे उन्होनें अब जा के चैन की सांस ली है। वहीं उनके कॉमेडियन दोस्त सुनील पाल ने सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा कि गुड न्यूज दोस्तों…राजू भाई को होश आ गया है. थैंक गॉड..मैं कहता था ना कि चमत्कार होगा।