Govinda Shot By Gun : अपनी ही बंदूक से गोली लगने के कारण बॉलीवुड के अदाकार गोविंदा हुए घायल

Govinda Shot By Gun
Govinda Shot By Gun : 1 अक्टूबर की सुबह करीब 5 बजे बॉलीवुड के अदाकार को गोली लगने की वजह से वह गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। यह हादसा तब हुआ था जब वही कहीं जाने के लिए घर से निकल रहे थे। गोविंदा को उपचार के लिए CRITI केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गंभीर हालत
बताया जा रहा है कि यह हादसा गलती से हुए मिसफायर के कारण हुआ था। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गोविंदा की बंदूक को अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
आपको बता दें की गोविंदा को गोली पैर में लगी है, जिसके कारण बहुत खून बह चुका है और उनकी हालत काफी खराब हो गई है। फिलहाल अस्पताल में उनका इलाज हो रहा है। फैंस उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं।
गोविंदा के मैनेजर ने बताया
अदाकार गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने इस हादसे के बारे में बताया कि एक्टर की हालत अब खतरे से बाहर है। साथ ही यह भी बताया कि गोविंदा सुबहा कोलकाता जाने के लिए तैयार हो रहे थे। वो रिवॉल्वर को साफ करके अलमीरा में रख रहे थे। उसी समय पिस्टल जमीन पर गिर गई, जिसकी वजह से मिसफायर हो गया और गोली लग गई। गोली घुटने के नीचे लगी है, घबराने की कोई बात नहीं है।
गोविंदा की हालत को लेकर अस्पताल से पता चला है कि उनके पैर से गोली निकाल दी गई है और वह अब खतरे से बाहर है। हालांकि, अभी भी वह अस्पताल में ही भर्ती है। पूरी तरह से ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जाएगा।
यह भई पढ़ें : Love Jihad : नाम बदल कर हिन्दू छात्रा को फंसाया, तो अदालत के फैसले ने जेल का रास्ता दिखाया
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप