सोने की कीमत में 454 रुपए की गिरावट, चांदी का भी बाजार पड़ा फीका

सोने के दामों में फिर एक बार गिरावट दर्ज की गई है। आपको बता दें कि ग्लोबल मार्केट में चल रहे उतार-चढ़ाव का असर शुक्रवार सुबह भारतीय बाजार पर भी दिखा। सोने की कीमत में आज बड़ी गिरावट दिखी और कारोबार की शुरुआत में ही सोना की रफ्तार धीमी दिखी। आपको बता दें कि बाजार रेट के मुताबिक सोना 454 रुपये सस्ता हो गया। वहीं चांदी की बाजार भी काफी फीकी नजर आई है। आपको बता दें कि कीमत दो दिन में करीब 2000 रुपये नीचे आ गई है। मल्टीआकमोडिटी एक्सहचेंज यानी (MCX) पर आज सुबह 24 कैरेट शुद्धता युक्त सोने का वायदा भाव 454 रुपये घटकर 50,348 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया था।
यह भी पढ़ें: मोहम्मद जुबैर को पटियाला कोर्ट से मिली बड़ी राहत, धार्मिक भावना भड़काने का था आरोप
आपको बता दें कि इससे पहले सोने में कारोबार की शुरुआत 50,729 रुपये के स्तर पर खुलकर हुई थी, लेकिन लगातार कम होती सोने के मांग से जल्द ही कीमतों में और गिरावट होने लगी। अगर हम पिछले बाजार पर नजर डालें तो सोना अपने पिछले बंद भाव से अभी 0.89 फीसदी की बड़ी गिरावट पर कारोबार कर रहा है।
चांदी की बाजार पड़ी फीकी
सोने की तरह आज चांदी की कीमत में भी काफी गिरावट दर्ज करी है। बाजार के मुताबिक एमसीएक्सत पर चांदी का वायदा भाव सुबह 126 रुपये गिरकर 54,909 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है। आपको बता दें कि इससे पहले चांदी में कारोबार की शुरुआत 55,174 रुपये के स्तंर पर खुलकर हुई थी, लेकिन जल्दी ही इसके भाव 55 हजार से नीचे पहुंच गए।
चांदी अभी अपने पिछले बंद भाव से 0.23 फीसदी की गिरावट के साथ ट्रेडिंग कर रही है। चांदी बृहस्पतिवार सुबह वायदा बाजार में 57 हजार के आसपास कारोबार कर रही थी, जो आज घटकर 55 हजार से भी ज्यादा नीचे चली गई है।
यह भी पढ़ें: श्रीलंका के राष्ट्रपति गोतबाया के इस्तीफे के बाद, रानिल विक्रमसिंघे ने कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में ली शपथ