Advertisement

श्रीलंका के राष्ट्रपति गोतबाया के इस्तीफे के बाद, रानिल विक्रमसिंघे ने कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में ली शपथ

Share
Advertisement

Sri Lanka Crisis: श्रीलंका में पिछले कुछ महीनों से चल रहे सियासी संकट के बीच आज वहां के पूर्व प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे को फिलहाल के लिए कार्यवाहक राष्ट्रपति चुना गया है। हालांकि वहां सियासी घमासान रुकने का नाम बिल्कुल ही नहीं ले रहा है। बता दें वहां के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे पहले ही देश छोड़कर भाग गए हैं। फिलहाल खबरों के अनुसार वो सिंगापुर चले गए है। हालांकि श्रीलंका के राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे ने गुरुवार को अपना इस्तीफा दे दिया था।

Advertisement

यह भी पढ़ें: मंकीपॉक्स पर स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन जारी, कहा-‘संदिग्धों की टेस्टिंग होगी तेज’

उनके इस्तीफे के तुरंत बाद कोलंबो की सड़कों पर जश्न का माहौल देखने को भी मिला है। बता दें सारे प्रदर्शनकारी गोतबाया राजपक्षे के इस्तीफे को अपनी जीत के रूप में देख रहे हैं। इसी के साथ गुरुवार देर रात कई लोग कोलंबों की सड़कों पर निकले और जश्न मनाया। दूसरी ओर, प्रदर्शनकारी अब कब्जाई गईं अहम सरकारी इमारतों से भी हटने लगे हैं।

कार्यवाहक राष्ट्रपति बने विक्रमसिंघे

श्रीलंका में चल रहे आर्थिक हालात को देखते हुए वहां की संसद अध्यक्ष महिंदा यापा अभयवर्धने ने बताया, गोतबाया राजपक्षे का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है। इसी के तहत कानूनी प्रक्रिया का पालन किया जा रहा है। उन्होंने बताया की अब नया राष्ट्रपति चुने जाने तक पूर्व प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे वहां के कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में काम करेंगे। इसी के साथ नए राष्ट्रपति के चुनाव के लिए सांसदों को कल बुलाया गया है। इसी के साथ ये कयास लगाया जा रहा है कि श्रीलंका के अगले राष्ट्रपति का चुनाव बुधवार को हो सकता है।

सिंगापुर के निजी दौरे पर गए गोतबाया

खबरों के अनुसार श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे बृहस्पतिवार को सिंगापुर पहुंच गए है। इससे पहले वह अपने देश से फरार होकर मालदीव पहुंच गए थे। इस मसले पर सिंगापुर सरकार ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि राजपक्षे यहां निजी यात्रा पर हैं, उन्हें कोई शरण नहीं दी गई है। सिंगापुर के विदेश मंत्रालय ने कहा कि इस बात की पुष्टि हो गई है कि राजपक्षे को सिंगापुर में निजी यात्रा के तौर पर प्रवेश की अनुमति मिली है।

यह भी पढ़ें: सुष्मिता सेन जल्द ही करेंगी ललित मोदी से शादी, तस्वीरें देख हैरान हो जाएंगे आप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *