सोने-चांदी के दाम आज हुए सस्ते, जानिए कीमतों में कितनी हुई गिरावट

सोना-चांदी का खरीदने और पहनने का शौक रखने वाले लोगों के लिए एक खुशखबरी है। आपको बता दें कि भारतीय सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने-चांदी के रेट्स में भारी गिरावट दर्ज हुई है। 10 ग्राम सोना सस्ता होकर 50,314 रुपये का हो गया है। वहीं एक किलो चांदी के रेट भी कम हो गए हैं और अब यह 56,254 रुपये में बिक रही है। आपको बता दें कि ये जानकारी एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) के माध्यम से मिली है।
यह भी पढ़ें: मानव तस्करी मामले में मशहूर सिंगर दलेर मेहंदी हुए गिरफ्तार, कोर्ट ने सुनाई 2 साल की सजा
सर्राफा बाजार में सोना और चांदी की कीमत?
अगर आज के बाजार की बात करें तो दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने के दाम 163 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी के साथ 50,314 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए हैं। जबकि पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 50,477 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसी को देखते हुए आप कह सकते हैं कि सोना सस्ता हुआ है। सोने के साथ–साथ चांदी की भी बात कर लेते हैं।
दिल्ली सर्राफा बाजार के हिसाब से चांदी के दाम 195 रुपये की गिरावट के बाद 56,254 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी 56,449 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी। इसी रेट को देखते हुए बाजारों में रौनक भी देखने को मिली है। गौरतलब है कि ज्वेलरी (Jewellery) निर्यात में 2021-22 में तेजी आई है। पिछले वित्त वर्ष की तुलना में यह करीब 55 फीसदी बढ़कर 39.15 अरब डॉलर पर पहुंच गया है।
यह भी पढ़ें: श्रीलंका में प्रदर्शनकारी पड़े नरम, सऊदी एयरलाइंस से सिंगापुर जाएंगे राष्ट्रपति गोताबाया राजपक्षे