सोना फिर 59 हजार पर आया, चांदी 73 हजार के पार निकली

सोने और चांदी के दामों में गिरावट की खबरें सोने और चांदी के दामों में इस हफ्ते कमी का संकेत देने वाली हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, सोने की कीमत इस हफ्ते की शुरुआत में 18 सितंबर को 59,320 रुपए प्रति 10 ग्राम थी, जो अब 23 सितंबर को 59,134 रुपए पर आ गई है, जिससे 186 रुपए की कमी आई है।
बता दें चांदी के दामों में भी वृद्धि दर्ज की गई है, इस हफ्ते की शुरुआत में चांदी की कीमत 72,115 रुपए प्रति किलोग्राम थी, जो अब 73,175 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है, जिससे 1,060 रुपए की वृद्धि हुई है।
विशेषज्ञों के मुताबिक, आने वाले दिनों में सोने और चांदी की मांग बढ़ सकती है, जिससे दिवाली तक सोने की कीमत 62,000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक और चांदी की कीमत 78,000-80,000 रुपए प्रति किलोग्राम तक जा सकती है। 2023 के अंत तक, सोने की कीमत 65,000 रुपए तक और चांदी की कीमत 90,000 रुपए तक पहुंचने की संभावना है।
आपको बता दें गोल्ड ETF (गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड) में भी बड़ी वृद्धि दर्ज की गई है, अगस्त में 1,028 करोड़ रुपए का निवेश होने के साथ यह 16 महीनों का रिकॉर्ड निवेश है। इस साल अमेरिका में ब्याज दरों की बढ़ोतरी के कारण गोल्ड ETF में निवेश में वृद्धि हुई है।
म्यूचुअल फंड कंपनियों के संगठन एम्फी के आंकड़ों के मुताबिक, गोल्ड ETF में 2023 में अब तक 73.40% निवेश सिर्फ अगस्त में हुआ है, और जुलाई में 456 करोड़ रुपए का निवेश हुआ था।
ये भी पढ़ें: Delhi News: दिल्ली सरकार पीड़ित परिवारों को देगी 1-1 करोड़, कोविड के दौरान गई थी इन 17 वॉरियर्स की जान