Ghaziabad News: पंखे से लटका हुआ मिला नवविवाहिता का शव,3 माह पूर्व हुई थी शादी

Share

नई दिल्ली। गाजियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र ग्राम रोरी में नवविवाहिता का शव पंखे पर लटका मिला महिला पक्ष ने ससुराल पक्ष पर मनचाहा दहेज ना मिलने पर नवविवाहिता को जान से मारने का आरोप लगाया है. परिजनों के अनुसार तीन महीने पहले सोनम पुत्री सुभाष सुजान पुर अखाड़ा थाना भोजपुर की शादी अभिषेक पुत्र कृष्णपाल निवासी ग्राम रोरी से हिन्दू रीति रिवाज के साथ से हुई थीं।

परीजनो का आरोप है कि ससुराल पक्ष ने लड़की की हत्या कर पंखे पर टांग कर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की है.मृतक सोनम के परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर न्याय मोदीनगर पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है. पुलिस ने भी तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर दिया।