बिहार के नवादा में गैंगस्टर ने रेलवे अधिकारी से मांगी फिरौती, बात ना मानने पर दी जान से मारने की धमकी

Share

बिहार से एक बड़ी ख़बर सामने आई है। दरअसल, अधिकारियों ने मंगलवार को ये जानकारी दी है कि गैंगस्टर माखन दादा ने बिहार के नवादा में रेलवे स्टेशन के अधीक्षक से 50 लाख रुपये की फिरौती की मांग की है। आपको बता दें कि अधीक्षक को ये धमकी भी दी गई है कि भुगतान नहीं करने पर उन्हें और रेलवे गेट संचालक को जान से मार दिया जाएगा।

ग़ौरतलब है कि अधिकारी को हिंदी में लिखा एक पत्र मिला है। पत्र में गैंगस्टर ने कहा है कि, “सविनय निवेदन है कि 50 लाख रुपये रंगदारी दिया जाए। नहीं तो बड़े बाबू और गेटमैन को गोली मार दी जाएगी।” साथ ही आपको ये भी बता दें कि आरोपियों ने अधीक्षक को पैसा लेकर तिलैया पुल पर आने को कहा है।

ग़ौरतलब है कि पत्र मिलने के बाद पुलिस को इस बात की जानकारी दी गई। इस घटना के बाद रेलवे अधिकारी ने माखन दादा के खिलाफ कार्रवाई के लिए जीआरपी, आरपीएफ और जिला पुलिस को आवेदन दिया। इसपर जिला पुलिस ने कहा कि वे इस बात की जांच कर रहे हैं कि पत्र अधीक्षक कार्यालय तक कैसे पहुंचा। जानकारी के अनुसार, पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आपको बता दें कि धमकी के बाद से दोनों रेलकर्मी दहशत में हैं।

अन्य खबरें