Kargil Vijay Diwas 2023: अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन से लेकर अनुपम खेर तक तमाम सितारों ने कारगिल वीरों की शहादत को किया सलाम

बॉलीवुड सितारों ने कारगिल वीरों की शहादत को किया सलाम
Kargil Vijay Diwas 2023: देश भर में आज कारगिल विजय दिवस मनाया जा रहा है। बॉलीवुड के तमाम सितारों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कारगिल वीरों की शहादत को श्रद्धांजली दी है।
हर साल आज के दिन कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है। कारगिल दिवस उन जवानों की वीरता का प्रतीक है जिन्होंने 1999 के कारगिल युद्ध के दौरान देश के अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे। आज ही के दिन भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कारगिल युद्ध में विजय प्राप्त की थी। इस मौके पर बॉलीवुड के कई दिग्गज एक्टर्स ने उन वीर जवानों को श्रंद्धांजलि दी है।
अक्षय कुमार ने दी कारगिल शहीदों को श्रद्धांजली
बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार देश पर अपने प्राण न्यौछावर करने वाले जवानों की याद में एक प्यारा सा ट्वीट किया है। अक्षय ने लिखा – “दिल में कृतज्ञता और होठों पर प्रार्थना के साथ, कारगिल युद्ध में वीरगति प्राप्त करने वाले हमारे बहादुरों को याद करते हुए, हम आपकी वजह से जी रहे हैं।”
निमरत कौर ने शहीदों को किया याद
एक्ट्रेस निमरत कौर भारतीय जवानों को श्रंद्धांजली देने के लिए आयोजित किए गए एक साइकिलिंग कार्यक्रम में शामिल हुई। निमरत ने अपने ट्वीट में लिखा – ”कारगिल विजय दिवस पर भारतीय सशस्त्र बलों के अद्वितीय बलिदान और वीरता को याद कर रही हूं। नोएडा में घर वापस आकर मेरी मां ने उनकी याद में आयोजित 20 किमी की साइकिलिंग मैराथन पूरी की। हम कारगिल युद्ध के नायकों की सर्वोच्च सेवा को कभी नहीं भूलेंगे।”
अनुपम खेर ने कारगिल शहीदों को दी श्रंद्धांजलि
अनुपम खेर ने कारगिल विजय दिवस की बधाई देते हुए ट्विट किया, आप सभी को कारगिल विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। “मैं उन सभी बहादुर लोगों को सलाम करता हूं जिन्होंने इस जीत को हासिल करने के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया। और मेरा ह्रदय से चरणस्पर्श उन माता और पिता को जो अपने लाडलो को हमारी रक्षा के लिए सेना में भेजते हैं, जय हिंद।“
अभिषेक बच्चन ने कारगिल शहीदों को किया सलाम
बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने भी कारगिल वीरो को श्रद्धांजली अर्पित की। उन्होंने हमारे राष्ट्र के गौरव के लिए अपने जीवन का बलिदान देने वालों के अथक प्रयासों को सलाम किया और भारत की जीत का एक देशभक्तिपूर्ण ग्राफिक शेयर किया।

ये भी पढ़ें: Happu Ki Ultan Paltan: ‘हप्पू सिंह’ की ‘रज्जो’ की शो से हुई विदाई, कामना पाठक ने बताई सीरियल छोड़ने की ये वजह