धूमधाम से मनाया रोहतास जिले का स्थापना दिवस

Foundation Day of Rohtas

Foundation Day of Rohtas

Share

Foundation Day of Rohtas: शहर के फजलगंज स्थित मल्टीपरपज हॉल में रोहतास जिले का स्थापना दिवस मनाया गया। सांसद महाबली सिंह, जिलाधिकारी नवीन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर स्थापना दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने जिले के 51 वर्ष पूरे होने पर रोहतास जिले के वैभवशाली इतिहास पर भी प्रकाश डाला।

Foundation Day of Rohtas: जिले का इतिहास गौरवशाली, वर्तमान प्रगतिशील-सांसद

सांसद ने कहा कि कृषि, पर्यटन, शिक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में रोहतास जिला पूरे बिहार में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। जिले का अपना गौरवशाली इतिहास रहा है तथा वर्तमान भी काफी प्रगतिशील है। पिछले 51 सालों में रोहतास जिले ने काफी प्रगति की है। इसकी रफ्तार और तेज की जाएगी। उन्होंने कहा कि सदन के माध्यम से जिले में उद्योग, हवाई अड्डा एवं पर्यटन स्थलों के विकास के लिए भी लगातार आवाज उठाई जा रही है।

Foundation Day of Rohtas: जिले के विकास में आम नागरिक भी करें भागीदारी-डीएम

वहीं समस्त जिले वासियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए जिलाधिकारी नवीन कुमार ने कहा कि सभी लोग मिलजुल कर रहें। जिले के विकास में आम नागरिकों को भी सामने आना चाहिए। जिले के विकास के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह सजग है तथा इंफ्रास्ट्रक्चर, पर्यटन स्थल सहित अन्य क्षेत्रों में विकास के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है।

Foundation Day of Rohtas: रंगारंग कार्यक्रम आयोजित

कार्यक्रम के दौरान नृत्य, एकल डांस, समूह डांस, एकल गायन, समूह गायन सहित कई वाद्य यंत्रों से भी प्रस्तुति दी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान उप विकास आयुक्त शेखर आनंद, नगर आयुक्त यतेन्द्र कुमार पाल, डीईओ संजीव कुमार, नजारत उपसमाहर्ता भानु प्रकाश, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी धर्मवीर सिंह, उपसमाहर्ता रश्मि कुमारी, कार्यपालक दंडाधिकारी चंद्रमा राम, उप निर्वाचन अधिकारी पुष्कर कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी जनार्दन तिवारी सहित अन्य पदाधिकारी, कलाकार एवं दर्शक मौजूद रहे।

रिपोर्टः दिवाकर तिवारी, संवाददाता, रोहतास, बिहार

ये भी पढ़ें: विक्षिप्त युवक ने गड़ासे से महिला का सिर धड़ से अलग किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *