पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस महासचिव अजय माकन ने केजरीवाल पर किया सियासी हमला, जानें क्या कहा?

Share

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस महासचिव अजय माकन ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बड़ा हमला किया है।अजय माकन ने कहा कि केजरीवाल यह सवाल कर रहे हैं कि शराब नीति में घोटाला कहां हुआ है। केजरीवाल स्वयं राजस्व सेवा से जुड़े अधिकारी रहे हैं।उनसे बेहतर यह कौन बता सकता है कि घोटाला क्या हुआ है। इसके बाद भी अगर उनको समझ नहीं आया है तो वह उनको इस मामले में खुली बहस की चुनौती देते हैं। वह उनको बहस में बताएंगे कि शराब नीति में घोटाला कहां हुआ है।

अजय मकान ने कहीं बड़ी बातें

अजय माकन ने इसके साथ ही बीजेपी शासित दिल्ली नगर निगम और डीडीए को भी कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि मास्टर प्लान 2021 के नियमों के तहत आवासीय इलाकों में शराब की दुकान खुल ही नहीं सकती है।ऐसे में दिल्ली नगर निगम और डीडीए को यह बताना चाहिए कि उसने आवासीय इलाकों में शराब की दुकानों को नियमों के तहत सील क्यों नहीं किया।इसके लिए उनके उपर बीजेपी के किन नेताओं का दबाव था।अजय माकन ने अपने दावे के समर्थन में मास्टर प्लान की कॉपी दिखाते हुए उसके प्रावधानों को भी पढ़कर सुनाया।

माकन ने जारी किया वीडियो

अजय माकन ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का 26 नवंबर 2014 का एक वीडियो भी जारी किया। जिसमें केजरीवाल यह कहते हुए दिख रहे हैं कि आवासीय इलाकों में शराब की दुकान खोलना गलत है। इसकी वजह से वहां पर काफी गड़बड़ी होती है।महिलाएं इसका विरोध करती है।

केजरीवाल इसके आगे कहते हुए दिखते हैं कि उनकी सरकार आने पर महिलाओं के कहने पर आवासीय इलाको में शराब की कोई दुकान नहीं खोली जाएगी। महिलाओं को यह अधिकार होगा कि वे आवासीय इलाकों में शराब की दुकानों को बंद करा पाएंगी। उनकी इस बात पर मनीष सिसोदिया भी ताली बजाते हुए नजर आ रहे हैं।