बुल्ली बाई के पीछे अगर 18 साल की लड़की है तो माफ कर दीजिए- जावेद अख्तर

Javed Akhtar
जाने-माने फिल्मकार और गीतकार जावेद अख्तर ने हाल ही में चर्चा में आए बुल्ली बाई ऐप के जरिए मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरे अपलोड करने और ऑनलाइन बोली लगाने को लेकर कई ट्वीट किए हैं।
फिल्मकार ने ऐप के पीछे की मास्टरमाइंड लड़की को भी माफ करने की गुजारिश की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ”अगर बुल्ली बाई ऐप की मास्टरमाइंड वाक़ई 18 साल की लड़की है, जिसके माता-पिता की कैंसर और कोरोना से मौत हो गई थी तो उससे लोगों को मिलना चाहिए और बड़ों की तरह समझाना चाहिए कि उसने जो कुछ किया वो ग़लत था. दयाभाव दिखाते हुए माफ़ कर देना चाहिए।”
एक दिन पहले मंगलवार को अपने ट्वीट में जावेद अख्तर ने लिखा था, ”जब से मैंने महिलाओं की ऑनलाइन बोली लगाने, गोडसे के महिमामंडन और आर्मी पुलिस के जनसंहार की अपील के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई है तब से ही कुछ कट्टरपंथी मेरे स्वतंत्रता सेनानी पूर्वज को गाली दे रहे हैं, जिनकी 1864 में कालापानी में मौत हो गई थी। इन मूर्खों को आप क्या कहेंगे?”
इससे पहले सोमवार 3 जनवरी को भी गीतकार जावेद ने ट्वीट कर ‘सैकड़ों महिलाओं की ऑनलाइन बोली लग रही है। कथित धर्म संसद में 20 करोड़ भारतीयों के जनसंहार की अपील की जा रही है। ऐसी स्थिति में चुप्पी और ख़ासकर प्रधानमंत्री की ख़ामोशी परेशान करने वाली है। क्या यही सबका साथ है?”
यहां भी पढ़ें: बुल्ली बाई: सेकुलर देश में मुस्लिम महिलाओं की ‘नीलामी’