Biharक्राइमराज्य

Bihar: पोलिंग बूथ पर अभद्रता के मामले में रोहिणी आचार्य ने दर्ज करवाई FIR

FIR by Rohini: छपरा में सोमवार शाम रोहिणी आचार्य के तेलपा स्थित बूथ पर पहुंची थीं. इसके बाद वहां हंगामा हुआ. इस मामले ने तूल पकड़ा और मंगलवार को भी वहां हंगामा और गोलीबारी हुई. इसमें एक व्यक्ति की मौत की ख़बर है वहीं कुछ लोग घायल भी हुए हैं. अब इस मामले में रोहिणी आचार्य ने एफआईआर दर्ज कराई है। 62 लोगों पर एफआईआर दर्ज हुई है। रोहिणी आचार्य ने नगर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है जिसमें 12 नामजद और 52 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

नगर थाने में दर्ज एफआईआर में बताया गया कि रोहिणी आचार्य तेलपा स्थित पोलिंग बूथ पर वोटिंग के दिन शाम में पहुंचीं थीं। बूथ पर मौजूद लोगों से वह कह रही थीं कि आपने वोट दे दिया तो यहां से जाइए। इसी बात को लेकर गाली-गलौज और असंसदीय भाषा का इस्तेमाल किया गया। नगर थाना पुलिस ने मामले को दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

बता दें कि सोमवार को रोहिणी आचार्य के यहां पहुंचने के बाद खूब हंगामा हुआ था. इसके बाद मंगलवार को भी इसी बात को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए थे. गोलीबारी भी हुई थी. इसमें तीन लोगों को गोली लगी है. घटना में चंदन (26) की मौत हो गई. वहीं गोली लगने से गुड्डू राय और मनोज राय घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

बता दें कि इस मामले में दोनों गुटों में ने अलग अलग बातें कहीं थीं. एक गुट का आरोप था कि जब रोहिणी आचार्य वहां पहुंची तो उनसे अभद्रता की गई. वहीं दूसरे गुट का कहना है कि रोहिणी आचार्य ने लोगों से अभद्र व्यवहार किया. इसके बाद दोनों गुटों में झड़प हुई. विरोध के बीच रोहिणी आचार्य को वहां से जाना पड़ा.

रिपोर्टः संजीव, व्यूरोचीफ, बिहार

यह भी पढ़ें: राममंदिर पर ‘बाबरी ताला’ लगाना चाहते हैं कांग्रेस के शहजादे- प्रधानमंत्री

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button