फिल्म ‘जिगरा’ के मेकर्स पर एक्टर का आरोप, ‘बड़े प्रोडक्शन हाउस नॉर्थ-ईस्ट एक्टर्स संग करते है …’

Film Jigra

Film Jigra

Share

Film Jigra : आलिया भट्ट की फिल्म ‘जिगरा’ शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को जनता से मिक्स रिव्यू मिले। बॉक्स ऑफिस पर जिगरा की शुरूआत कुछ खास नहीं रही। फिल्म ने सिर्फ 4.25 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ शुरुआत की। इस बीच फिल्म के मेकर्स पर आरोप लग रहे है।

मणिपुर बेस्ड एक्टर बिजोऊ थांगजम ने फिल्म के मेकर्स पर ‘अनप्रोफेशनल बर्ताव’ करने का आरोप लगाया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा, उन्हें फिल्म में एक रोल का वादा कर स्टैंडबाय पर रहने के लिए बोला गया। इस वजह से उन्होंने दूसरे प्रोजेक्ट छोड़ दिए और आखिरकार उन्हें ‘जिगरा’ में काम नहीं मिला। 

एक्टर ने मेकर्स पर लगाए आरोप 

बता दें, बिजोऊ ने X पर लंबा पोस्ट करते हुए अपने एक्सपीरियंस को शेयर किया। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, वो ‘जिगरा’ पर पहले से चल रहे विवादों में शामिल होने के लिए या किसी एजेंडे के लिए ये नहीं लिख रहे। वो अपनी पोस्ट के जरिए दिखाना चाहते हैं कि ‘बड़े प्रोडक्शन हाउस अक्सर नॉर्थ-ईस्ट के एक्टर्स को किस तरह ट्रीट करते हैं।  उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना स्टेटमेंट शेयर करते हुए लिखा, ‘मैं दिव्या खोसला कुमार की ‘सावी’ को कॉपी करने के लिए ‘जिगरा’ पर चल रहे विवाद में कूदने के लिए ये नहीं लिख रहा। लेकिन मैंने काफी समय से अपने साथ ‘जिगरा’ टीम के बर्ताव को छुपा कर रखा और शायद ये बोलने का सही समय है।

पोस्ट में बिजोऊ ने इस बात पर जोर दिया कि उन्हें ‘वो बस ये बताना चाहते हैं कि नॉर्थ-ईस्ट के एक्टर्स के साथ बड़े प्रोडक्शन हाउस किस तरह बर्ताव करते हैं।’ वहीं अपना स्टेटमेंट खत्म करते हुए बिजोऊ ने उम्मीद जताई कि इससे लोगों को उनके साथ हुए बर्ताव के बारे में पता चलेगा।

यह भी पढ़े : बन्द पड़ी 32 करोड़ की लागत से बनी मल्टीलेवल पार्किंग, प्रशासन और पुलिस ने संचालन को लेकर कसी कमर

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप