शादी के 18 साल बाद तलाक ले रहे हैं Fardeen Khan और Natasha Madhvani, एक्टर के करीबी दोस्त ने बताई वजह

18 साल बाद तलाक ले रहे हैं Fardeen Khan और Natasha Madhvani
Fardeen Khan And Natasha: बॉलीवुड में आए दिन किसी न किसी सिलेब्रेटी के तलाक की खबरें सामने आती रहती हैं। अब इस लिस्ट में अभिनेता फरदीन खान का नाम भी जुड़ गया है। शादी के 18 साल बाद फरदीन खान और नताशा माधवानी अलग होने जा रहे हैं।
बॉलीवुड एक्टर फरदीन खान इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो फरदीन खान और नताशा माधवानी की शादीशुदा जिंदगी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। दोनों के बीच दूरियां इतनी बढ़ गई हैं कि मामला तलाक तक पहुंच गया है उन्होंने शादी के 18 साल बाद तलाक लेने का फैसला किया है। फरदीन और नताशा के दो बच्चे भी हैं। रिपोर्ट्स की माने तो ये कपल पिछले एक साल से अलग रह रहा था और एक अच्छे नोट पर अपना रिश्ता खत्म करके अलग होना चाहते हैं। अब फरदीन और नताशा के अलग होने की वजह भी सामने आ गई है. उनके एक दोस्त से इस बारे में खुलासा किया है.
जूम डिजीटल की रिपोर्ट के मुताबिक फरदीन खान के एक फैमिली फ्रेंड ने बताया कि दोनों क्यों अलग हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक डिवोर्स फाइल नहीं हुआ है। यह अभी भी साफ नहीं है कि क्या दोनों पक्ष आपसी सहमति से इसे दायर करने के लिए तैयार हैं या क्या दोनों में एक फैमिली इसका विरोध करेगी।
इस वजह से हो रहा तलाक
रिपोर्ट के मुताबिक एक इंटरव्यू में फरदीन के एक दोस्त ने खुलासा किया फरदीन और नताशा में अपने बच्चों की पढ़ाई को लेकर झगड़ा हुआ था। बता दें कि फरदीन और नताशा के दो बच्चे दियानी और आजारी हैं। फरदीन के दोस्त ने बताया कि फरदीन चाहते थे कि उनके बच्चे मुंबई में पढ़ाई करें, तो वहीं नताशा चाहती है कि वे दुबई में पढ़ाई करें। दूरियों ने उनके बीच दरार बढ़ा दी और उन्होंने खुद को एक लवलेस मैरिज में पाया. उन्होंने आगे कहा, अगर वे पीड़ित हैं, तो क्या अलग हो जाना और नए सिरे से जीवन शुरू करना बेहतर नहीं होगा?
बता दें नताशा दिग्गज अदाकार मुमताज की बेटी हैं। नताशा और फरदीन की शादी साल 2005 में बहुत ही लैविश अंदाज में हुई थीं। दोस्त ने न्यूज पोर्टल को आगे बताया कि फरदीन और नताशा अभी भी संपर्क में हैं और उनकी बातचीत उनके बच्चों के इर्द-गिर्द ही चल रही है। रिपोर्ट्स की माने तो फिरोज खान के निधन के बाद से ही दोनों के बीच दूरियां आना शुरू हो गईं थीं।