Devara फिल्म के लिए फैंस का जुनून, 27 सितंबर को होगी रिलिज

Devara
Share

Devara : आज हम बात करने जा रहे हैं जूनियर एनटीआर की आने वाली most awaited फिल्म ‘देवरा’ की, जो रिलीज से पहले ही धूम मचा रही है. फिल्म ने pre-sales में ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है, जिसे देखकर हर कोई दंग है. तो चलिए, जानते हैं कि ‘देवरा’ ने कैसे इतिहास रच है और फैंस इसे लेकर इतने एक्साइटेड क्यों हैं.

देवरा

‘देवरा’ का क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. फिल्म की रिलीज 27 सितंबर को होनी है, लेकिन इसके पहले ही फिल्म ने अपने नाम एक नया रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है. pre-booking reports देखकर ये अंदाजा लगाया जा रहा है. कि junior ntr की इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही 2 milion dollar की pre-sale कर ली हैं. ये आंकड़ा उन्हें ऐसा करने वाला पहला इंडियन एक्टर बना चुका है.

फैंस का जुनून

फैंस का जुनून तो ऐसा है कि वो अभी से थियेटर जाने के लिए लाइन में लग गए हैं  आखिर फिल्म में जूनियर एनटीआर का डबल रोल जो है. ऐसे में ‘देवरा’ का इंतजार और भी खास हो जाता है. 300 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म के लिए डायरेक्टर कोरटाला शिवा ने अपनी पूरी creative झोंक दी है. फिल्म का प्रमोशन भी जोर-शोर से चल रहा है. ‘देवरा’ कई बड़ी फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर देने वाली है.

ये भी पढे़ं- Netflix : बॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर ने नेटफ्लिक्स पर लगाए गंभीर आरोप

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

अन्य खबरें