राज्य

Chhath puja के दौरान चल रही स्पेशल ट्रेनों की बढ़ी तारीख, 10 दिन और अधिक चलेगी स्पेशल ट्रेन

Special Trains For chhath puja

देशभर में कोने-कोने से छट पूजा(chhath puja ) को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। रेलवे स्टेशन में भारी मात्रा में यात्रियों की भीड़ एकत्रित होती हुई दिखाई दे रही है। इसी भीड़ को देखते हुए रेलवे की ओर से छट पूजा के लिए सुनहेरा तोहफा लोगों को दिया जा रहा है।

स्टेशन पर भीड़ का अनुमान

ट्रेन में सफर कर आज हर कोई छट का पर्व बड़ी धूम-धाम से मनाने में लगा हुआ है। वहीं लोगों के अपने काम पर वापसी के लिए रेलवे  ने कुछ इंतजाम किए है। यदी आप भी वापसी काम पर लौटने के लिए परेशान है तो यह जानकारी आपके लिए किसी तोहफे से कम नहीं होने वाली है। रेलवे की ओर से स्टेशन पर लगने वाली भीड़ का पहले ही अनुमान लगाया जा चुका है। इसके लिए रेलवे ने पुख्ता इंतजाम किए है। जिसकी जानकारी हम आपको देने आएं है।

रेलवे ने लिया स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला

आपको बता दें कि रेलवे की ओर से छट का पर्व मना कर वापस लौटने वाले यात्रियों के लिए रेवले ने स्पेशल ट्रेनों का इंतजाम किया है। 20 नवंबर से बिहार से आने वाली दिल्ली, महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा, गुजरात, पश्चिम बंगाल से आ रहे यात्रियों की भीड़ का अनुमान लगाते हुए इन स्पेशल ट्रेनों का इंतजाम किया जा  रहा है। हालांकि यह फैसला पहले ही लिया गया था। लेकिन इन ट्रेनों के चलाने की अवधि को रेलवे की ओर से बढ़ा दिया गया है।

10 दिन के लिए बढ़ाई अवधि

आपको बता दें कि स्पेशल ट्रेन का इंतजाम पहले ही किया जा चुका था। लेकिन रेलवे अब इसकी अवधि में इजाफा किया है। बता दें कि अब स्पेशल ट्रेन में यात्री 30 नवबंर तक सफर कर पाएंगे। इस संबंध में रेलवे प्रबंधक की ओर से कहा गया है कि लोगों को सुरक्षित उनके गतंव्य स्थान तक पहुचाना हमारी जिम्मेदारी है। इसी जिम्मेदारी को निभाते हुए हम स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ा दिए है। इस से पहले तक इन ट्रेनों को 20 नवबंर तक चलाया जा रहा था, लेकिन अवधि बढ़ने के बाद इसे 30 नवंबर कर दिया गया है। इस से किसी भी यात्रियों को सफर में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा और सुविधाजनक रुप से उन्हें उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाया जा सकता है।

यह भी पढ़े:WhatsApp ला रहा है कमाल का फीचर, अब और भी शानदार होगा चैट एक्सपीरिएंस

Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar

Related Articles

Back to top button