रिलीज होने से पहले ही आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा पर गिरी बिजली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और हरियाणा में लगा बैन

Share

बॉलीवुड के क्रिटिक अभिनेता (kamaal Rashid Khan) सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं। KRK अक्सर बॉलीवुड के तमाम स्टार्स के साथ साथ विदेशी स्टार्स और तमाम राजनीति से जुड़े लोगों पर कुछ ना कुछ विशेष टिप्पणी करते हुए नजर आते हैं और उनके ये पोस्ट तेजी से वायरल भी हो जाते हैं। वायरल होते ही कुछ लोग तो उनके सपोर्ट में उतर आते हैं तो कुछ उनको ट्रोल करने लग जाते हैं। वहीं इसी सिलसिले को कायम करते हुए एक बार फिर KRK ने अबकी बार आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा पर टिप्पणी करते हुए कहा कि लाल सिंह चड्ढा को यूपी, एमपी, हरियाणा सहित कई अन्य राज्यों में अनॉफिशली बैन कर दिया गया है।

KRK लगातार कर रहे आमिर की फिल्म लाला सिंह चड्ढा पर अपनी टिप्पणी

KRK अपने ट्वीट से अक्सर लाइमलाइट में बने रहते हैं इस बार वो आमिर की लाल सिंह चड्ढा पर अपनी विशेष टिप्पणी करते हुए नजर आ रहें हैं लगातार वो अपने ट्वीट के जरिए सुर्ख़ियों में बने हुए हैं KRK ने सोसल मीडिया पर ट्वीट करते हुए कहा कि लाल सिंह चड्ढा को यूपी, एमपी, हरियाणा सहित कई अन्य राज्यों में अनॉफिशली बैन कर दिया गया है साथ ही एग्जीबीटर्स भी इस फिल्म को रिलीज करके रिस्क लेने को तैयार नहीं हैं।

सोशल मीडिया पर हो रही कमेंट्स की बौछार

KRK के इस पोस्ट से लोग सोशल मीडिया पर अपनी अलग अलग प्रतिक्रियाएं देते हुए नजर आ रहें हैं। कुछ लोग तो KRK के इस ट्वीट को सपोर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं तो कुछ लोग उन्हें ट्रोल करते हुए नजर आ रहें हैं और कहते हुए नजर  रहें कि ये सब एकदम बकवास है और सब अफवाह है कुछ लोग तो बकायदा यूपी,एमपी,और हरियाणा में हो रही बुकिंग के स्क्रीनशॉट अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए सबूत तक पेश कर रहें हैं कि फिल्म बैन नहीं हुई है।

हॉलीवुड का रीमेक है आमिर की ‘लाल सिंह चड्ढा’

आमिर ये फिल्म लाला सिंह चड्ढा हॉलीवुड का रीमेक है। हॉलीवुड में बनी अभिनेता टॉम हैंक्स (Tom Hanks) की फिल्म फॉरेस्ट गंप (Forrest Gump) का इंडियन अडैप्शन है। इस फिल्म में आमिर खान के साथ करीना कपूर खान, मोना सिंह और नागा चैतन्य भी शामिल हैं। आपको बता दें कि लाल सिंह चड्ढा को देश के 100 जगहों पर शूट किया गया है। वहीं आमिर खान ने इंटरव्यू के दौरान फिल्म से जुड़ी बातचीत के दौरान बताया कि उन्होंने इस फिल्म को अपने 12 से14 साल दिए हैं। अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित लाल सिंह चड्ढा, 11 अगस्त को सिनेमा घर में रिलीज की जाएगी।