रिलीज़ होने के 10 दिन बाद भी का ‘PS-2’ का जलवा बरकार, जानिए BO कलेक्शन

Share

PS-2 BO Collection:  फिल्म निर्देशक मणिरत्नम की फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन’ के दूसरे भाग ने दुनियाभर में 300 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म निर्माताओं ने सोमवार को यह जानकारी दी। फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन’ का दूसरा भाग 28 अप्रैल को पांच भाषाओं तमिल, हिंदी, कन्नड़, तेलुगु और मलयालम में रिलीज हुआ था।

 मणिरत्नम के प्रोडक्शन बैनर ‘मद्रास टॉकीज’ ने अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर लिखा, ‘‘पोन्नियिन सेलवन-2 ने 300 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की कमाई करके दुनियाभर में धूम मचा दी है।’’

 लेखक कल्कि कृष्णमूर्ति के 1955 के इसी नाम के लोकप्रिय तमिल उपन्यास पर आधारित इस फिल्म में विक्रम, ऐश्वर्या राय बच्चन, कार्ति, जयम रवि, त्रिशा, शोभिता धूलिपाला और प्रकाश राज सहित कई अन्य कलाकार हैं। इससे पहले इस फिल्म का पहला भाग सितंबर 2022 में रिलीज हुआ था। 

ये भी पढ़ें: Ramcharitmanas Controversy: स्वामी प्रसाद मौर्या के खिलाफ यूपी पुलिस ने दायर की चार्जशीट