Uttarakhand

चम्पावत में ESIC कार्यालय खुले, संविदा कर्मियों ने CM से की मांग

उत्तरांचल परिवहन मजदूर संघ ने चम्पावत में कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) का कार्यालय खोलने की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में पूर्व पालिकाध्यक्ष के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा है। शुक्रवार को उत्तरांचल परिहन मजदूर संघ के क्षेत्रीय अध्यक्ष देवेंद्र कुमार मिश्र के नेतृत्व में कर्मियों ने पूर्व पालिकाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह रावत को ज्ञापन सौंपा।

बता दें कि संविदा कर्मियों को कर्मचारी राज्य बीमा निगम के तहत सुविधाएं दिए जाने की मांग की। कर्मचारियों का कहना था कि चंपावत विधानसभा क्षेत्र में ईएसआईसी का कार्यालय शुरू कर उन्हें यह सुविधा प्रदान की जाती है।
अल्प वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए यह संजीवनी बूटी का कार्य करते हुए ऐसे संविदा कर्मियों को निशुल्क इलाज की सुविधा और कर्मचारी राज्य बीमा के समस्त लाभ प्राप्त हो सके मांग कर रहे।

संविदा कर्मियों का कहना था कि उत्तराखंड में गढ़वाल क्षेत्र के समस्त जिलों एवं कुमाऊं क्षेत्र के अधिकांश जिलों के कर्मचारियों को ईएसआईसी कर्मचारी राज्य बीमा निगम की सुविधाएं मिल रही है। इसलिए उनकी मांग है कि चंपावत पिथौरागढ़ जैसे सीमांत जिलों में कार्यरत अल्प वेतन धारी संविदा कर्मियों को भी यह सुविधा प्रदान की जाए।

जिस पर भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हर्षवर्धन सिंह रावत ने सभी संविदा कर्मियों को आश्वासन दिया कि उनकी मांग जल्द ही मुख्यमंत्री के सामने प्रस्तुत कर दी जाएगी और उन्हें आशा है कि जल्द ही क्षेत्र के संविदा कर्मियों को कर्मचारी राज्य बीमा निगम की सुविधाएं प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री निर्देश जारी करेंगे।

रिपोर्ट- अशोक सरकार

ये भी पढ़ें : Uttarakhand: लालकुआं शहर में गूंजी हसन हुसैन या हुसैन की सदाएं

Related Articles

Back to top button