मनोरंजन

जब प्रोड्यूसर नहीं दे रहा था 75 हजार तो, घर से सामान उठा लाए थे खिलाड़ी कुमार, जानिए क्या है ये किस्सा

पैसों के मामले में कोई किसी का सगा नहीं होता। ये किस्से सिर्फ आम लोगों के ही नहीं होते हैं। बल्कि सेलेब्स को भी इससे जूझना पड़ता है। ऐसा ही एक किस्सा अक्षय कुमार से जुड़ा हुआ है।

अक्षय कुमार उन तमाम कलाकारों में से एक हैं, जिनका कोई गॉडफादर नहीं थी। अक्षय ने भी अपने दम पर बॉलीवुड में एक अलग पहचान बनाई है। बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखना कोई मजाक बात नहीं होती। शुरुआती दौर में तो काफी मेहनत करनी पड़ती है। कई बार तो ऐसा होता है कि प्रोड्यूसर उनका मेहनताना तक रोक लेते थे। अक्षय कुमार के साथ भी एक बार ऐसा ही हुआ था। हालांकि खिलाड़ी कुमार अपने हिसाब से रकम निकलवाना जानते थे। एक बार तो वह प्रोड्यूसर के घर से उनका सामान उठा लाए थे। आइये बताते हैं आपको वो किस्सा।

शुरुआत में होती थी काफी दिक्कत

अक्षय ने जब अपने करियर की शुरुआत की थी तो उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा था। आज भले ही वे अपनी मर्जी के मुताबिक फिल्में करते हैं, लेकिन शुरुआत में उन्हें काम मिलने में काफी दिक्कत होती थी। कई बार तो ऐसा होता था कि प्रोड्यूसर उनका पैसा तक रोक लेते थे। लेकिन अक्षय कुमार तो खिलाड़ी ठहरे। वह हर बार कोई न कोई तरीका आजमाकर अपना पैसा निकलवा लेते थे। हालांकि इसके लिए वो तरह-तरह के पैंतरे अपनाते थे।

ये बहाने बनाते थे अक्षय कुमार

उस दौरान अपने पैसे निकलवाने के लिए खिलाड़ी कुमार तरह-तरह के बहाने बनाते थे। कभी वह बीमार होने का बहाना, तो कभी किराया देने का बहाना बनाकर पैसे मांगते थे। एक बार तो उन्होंने अपने नए मकान की किश्त देने के नाम पर अपना पैसा निकलवाया था। हालांकि, अक्षय का सामना एक ऐसे प्रॉड्यूसर से भी हुआ था, जिनके सामने खिलाड़ी कुमार का कोई बहाना नहीं चल पाया था और उन्होंने अभिनेता के 75 हजार रुपये रोक लिए थे।

ऐसे वसूले थे अपने पैसे

हुआ ऐसा था कि जब अक्षय के पास उस प्रोड्यूसर से पैसा निकलवाने का कोई रास्ता नहीं सूझ रहा था तो, अक्षय उस प्रोड्यूसर के घर पहुंच गए थे। वह प्रोड्यूसर के घर के अंदर गए और पूरा घर देखा। इसके बाद प्रोड्यूसर के घर से पैनासोनिक का रिकॉर्डर और पंखा उठा लिया और उसे बेचकर अपने 18 हजार वसूल लिए थे।

ये भी पढ़े: अमीषा पटेल के वायरल वीडियो पर भड़की उर्फी जावेद, बोलीं – 25 साल तक काम नहीं मिला तो..

Related Articles

Back to top button