शाहरुख खान की ‘जवान’ को लेकर विवेक अग्निहोत्री ने की भविष्यवाणी, बोले – मैं गारंटी दे सकता हूं कि..

विवेक अग्निहोत्री ने की भविष्यवाणी
Vivek Agnihotri On Saharukh Jawan: ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने शाहरुख की फिल्म ‘जवान’ की रिलीज से पहले ही बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। और साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी छोटी सी फिल्म भी देखें।
‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। वे अक्सर किसी न किसी मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखते हैं। इन सबके बीच विवेक अग्निहोत्री ने दावा किया है कि शाहरुख की अपकमिंग फिल्म जवान ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर होगी। विवेक ने कहा कि वे शाहरुख जैसे सितारों की दौड़ में नहीं हैं और उनकी आने वाली फिल्म द वैक्सीन वॉर एक छोटी फिल्म है।
यूजर ने दिया था विवेक अग्निहोत्री को चैलेंज
ट्विटर पर सवाल-जवाब सेशन मे एक यूजर ने द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को चैलेंज देते हुए कहा, अगर हिम्मीत है तो शाहरुख से भिड़े। मतलब अगर विवेक को अपनी अपकमिंग फिल्म द वैक्सीन वॉर पर भरोसा है, तो उन्हें इसे शाहरुख की फिल्म जवान के साथ उसी दिन रिलीज करना चाहिए।
विवेक ने किया ‘जवान’ के हिट होने का दावा
इस पर विवेक अग्निहोत्री ने जवाब दिया, हम बॉलीवुड गेम में नहीं हैं और क्लैश आदि शब्द स्टार्स और मीडिया के लिए हैं मैं गारंटी दे सकता हूं कि किंग खान की जवान ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर होगी। लेकिन इसे देखने के बाद प्लीज में वॉर में भारत की सबसे बड़ी जीत के बारे में हमारी छोटी सी फिल्म भी देखें जिसके बारे में आप कुछ भी नहीं जानते हैं। द वैक्सीन वॉर.”
हर कोई बच्चों को नहीं दिखाना चाहता एक्शन फिल्में
विवेक ने एक और ट्विटर यूजर के जवाब पर बताया, “भारत एक विविधतापूर्ण देश हैं। यहां हर तरह की ऑडियंस और दर्शकों के लिए जगह हैं। हर फैमिली अपने बच्चों को मार धाड़ फिल्में नहीं दिखाना चाहती। कुछ लोग बच्चों को ऐसी फिल्में दिखाना चाहते हैं जो बच्चों को इंस्पायर करें, एकजुट करें और एनलाइटन करें। ‘द वैक्सीन वॉर’ ए ट्रू स्टोरी।“
किस पर बेस्ड है द वैक्सीन वॉर फिल्म?
बता दें कि द वैक्सीन वॉर फिल्म महामारी के दौरान भारत में बनी कोरोना वायरस वैक्सीन पर बेस्ड है। फिल्म का डायरेक्शन विवेक अग्निहोत्री की पत्नी पल्लवी जोशी द्वारा किया गया है। पल्लवी ने द कश्मीर फाइल्स में भी काम किया था।
ये भी पढ़ें: ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य पर बन रहे चालीसा से लेकर गाना, नया भोजपुरी सॉन्ग ‘SDM बनते ही भूल गइलु’ रिलीज..