
एक्ट्रेस विद्या बालन इन दिनों अपनी आने वाली क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘नीयत’ के प्रमोशन में लगी हुई हैं। उन्होंने प्रमोशन के दौरान अपने प्रोफेशनल करियर से अलग अपनी लाइफ के कुछ फन फैक्ट्स शेयर किेए। जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे। विद्या ने बताया कि एक बार मुंबई के एक फाइव स्टार होटल के सामने उन्होंने भिखारी बनने की एक्टिंग की थी। और वह भी जिम जैम बिस्किट के एक्स्ट्रा पैकेट के लिए।
विद्या बालन ने कहा कि उन्होंने किसी से जिम जैम बिस्किट के लिए ये शर्त लगाई थी। उन्होंने बताया- मैं इंडियन म्यूजिक ग्रुप नाम के एक ग्रुप का हिस्सा थी। ये ग्रुप हर साल क्लासिकल म्यूजिक कॉन्सर्ट ऑर्गनाइज करता था। ये तीन दिनों तक चलने वाला फेस्टिवल है और इस दौरान रात भर लगातार परफॉर्मेंस हुआ करती थी। और इसी कॉन्सर्ट ऑर्गनाइज करने के दौरान ये शर्त लगी थी।
विद्या बालन ने आगे बताया- एक बार की बात है मुझे चैलेंज दिया गया कि मैं ओबेरॉय द पाल्म्स की कॉफी शॉप पर जाकर उनका दरवाजा खटखटा कर ये बोलूं कि मुझे खाने के लिए कुछ दे दें। मैं एक्टर थी, उन्हें यह बात पता नहीं थी। मैं लगातार दरवाजा खटखटाने लगी। सभी लोग चिढ़ने लगे थे। मैंने बहुत बार खटखटाया। मैंने कहती रह गई- प्लीज, मैं भूखी हूं। मैंने कल से कुछ नहीं खाया है। कुछ देर बाद वो लोग मूझे नज़रअन्दाज़ करने लगे। इसके बाद मेरा दोस्त शर्मिंदा हो गया और मुझे आने के लिए कहा। हालांकि मैं शर्त जीत गई थी।
जिम जैम बिस्किट के प्रति अपने प्यार को बताती हुईं विद्या ने कहा- ”वह चैलेंज जिम जैम बिस्किट के लिए था। कॉन्सर्ट के लिए हमारा स्पॉन्सर ब्रिटानिया था और हमारे पास बहुत बिस्किट थे। लेकिन मैंने कहा था कि अगर मैं जीतती हूं तो मुझे जिम जैम का एक्स्ट्रा पैकेट मिलेगा और मुझे मिला भी था।”
ये भी पढ़े: उर्फी जावेद ने अपने लेटेस्ट आउटफिट से मचाया बवाल, ट्रोलर्स बोले – ये भी मत पहनों